16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeभोपालअब ऐसा दिखेगा भोपाल रेलवे स्टेशन, सुविधाओं के आगे एयरपोर्ट भी होगा...

अब ऐसा दिखेगा भोपाल रेलवे स्टेशन, सुविधाओं के आगे एयरपोर्ट भी होगा फेल!

Published on

भोपाल

कुछ दिनों बाद दिल्ली और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के आगे एयरपोर्ट भी फेल नजर आएगा। नए सिरे से विकसित किए जा रहे रेलवे स्टेशन की सूची में भोपाल का भी नाम है। भोपाल में इससे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को पीपीपी मोड में विकसित किया गया है। इस स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं हैं। साथ ही साफ-सफाई भी काफी बेहतर है। रानी कमलापति के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन को चमकाया जा रहा है, यहां पर विकास के कई कार्य पूरे हो गए हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम कुछ साल पहले शुरू हुआ था। आधा से अधिक काम पूरा हो गया है।

हाईटेक हो रहा है भोपाल रेलवे स्टेशन
रानी कमलापति की तरह ही भोपाल रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाया जा रहा है। मुख्य स्टेशन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। साथ ही यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी। कुछ दिन पहले ही स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट भी खोला गया है। बाहर से आने वाले यात्रियों को यह भी काफी आकर्षित करता है। इसके साथ पुरानी बिल्डिंग को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है।

रेलवे खुद कर रहा है इसे विकसित
भोपाल रेलवे स्टेशन को इंडियन रेलवे खुद ही विकसित कर रहा है। बाहर से स्टेशन को शानदार लुक दिया जा रहा है। इसे देखकर आपकी नजरें नहीं हटेंगी। मुख्य भवन का काम लगभग पूरा हो गया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के अंदर के स्थानों को भी आधुनिक रूप दिया गया है। वेटिंग एरिया को भी आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर किड्स जोन भी विकसित किया जा रहा है। ट्रेन के इंतजार में बैठे बच्चे यहां का आनंद ले सकेंगे।

आधुनिक पार्किंग
भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैफिक बहुत रहती है। प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ से आधुनिक पार्किंग को भी विकसित किया जा रहा है। इसमें पांच लेन वाली ड्रॉप एंड गो लेन बनाई जा रही है। साथ ही साथ ही स्टेशन प्लेटफॉर्म-एक और छह की तरफ से मुख्य भवनों को जोड़ा जाएगा। यात्री सीधे एक-तरफ से दूसरी तरफ जा सकेंगे।

रानी कमलापति पर रेलवे स्टेशन पर सारी सुविधाएं
वहीं, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का पिछले ही साल लोकार्पण हुआ है। यहां सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस स्टेशन पर फूड कोर्ट, लाउंज और आधुनिक गेस्ट हाउस, लिफ्ट, किड्स जोन और वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

देश के 16 स्टेशनों पर चल रहा पुनर्विकास का काम
-16-दरअसल, देश के 16 पुराने रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास का काम चल रहा है। इसमें दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशन हैं। इसके साथ ही अहमदाबाद और सूरत में भी पुनर्विकास का काम चल रहा है। विकसित होने वाले स्टेशन का लुक रेलवे की तरफ से जारी कर दिया गया है जो देखने में काफी भव्य है।

 

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...