भेल हैदराबाद यूनिट की टीम ने क्वालिटी एक्जिम पुरस्कार प्लेटिनयम जीता

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल इस साल लगातार पुरूस्कार पर पुरूस्कार पाने सफलता हासिल कर रहा है इससे भेल के कर्मचारी ही नहीं बल्कि अधिकारी भी अपने आप मेें गर्व महसूस कर रहे हैं । हाल ही में भोपाल,हैदराबाद,त्रिची और हरिद्वार यूनिट में भेल का नाम रोशन किया । भेल हैदराबाद यूनिट की टीम ने क्वालिटी एक्जिम पुरस्कार प्लेटिनयम जीता है । इसको लेकर इस यूनिट में काफी खुशियां देखी जा रही हैं । इसी तरह इस त्रिची यूनिट ने भी इस तरह का पुरूस्कार जीता है । अब देखना यह है कि वर्ष 2022-23 का उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के लिये यह चारों यूनिट अपना बेहतर परफारमेंस दिखा पायेंगी ।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories