10.8 C
London
Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedसलमान खान पर एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप! कहा- शारीरिक...

सलमान खान पर एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप! कहा- शारीरिक शोषण किया, सिगरेट से जलाया

Published on

एक समय पर बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वालीं एक्ट्रेस सोमी अली ने लेटेस्ट पोस्ट में सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमी अली ने पोस्ट में सलमान का नाम तो कहीं भी नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने जो आरोप वाला पोस्ट लिखा है, उसमें सलमान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर उन्हें फूल दे रहे हैं। बाद में सोमी अली ने अपने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। सोमी अली ने सलमान पर आरोप लगाए हैं कि एक्टर ने न सिर्फ इंडिया में उनका शो बंद करवा दिया, बल्कि उन्हें केस करने की धमकी भी दी है। सोमी ने सलमान का नाम लिए बिना उन पर सिगरेट से जलाने और अब्यूज करने का भी आरोप लगाया है।

Somy Ali के इस पोस्ट ने एक बार फिर सनसनी मचा दी है। सोमी अली पाकिस्तान में रह रही थीं, लेकिन Salman Khan के लिए अपने क्रश के कारण मुंबई आ गई थीं। यहां आने के बाद सोमी अली ने सलमान के साथ एक फिल्म भी की थी और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। सोमी अली और सलमान का अफेयर 1991 में शुरू हुआ जो 1998 तक चला और फिर 8 साल बाद ब्रेकअप हो गया।

सोमी अली ने सलमान पर लगाया था मारपीट का आरोप
सलमान से ब्रेकअप के बाद सोमी अली वापस फ्लोरिडा चली गईं और अपना एनजीओ चलाने लगीं। लेकिन ऐसा लगता है कि सोमी अली, सलमान से ब्रेकअप के बाद आगे नहीं बढ़ पाई हैं और वह अकसर ही एक्टर को निशाने पर लेती रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर सलमान पर मारपीट का आरोप लगाया था। उस पोस्ट में सोमी ने कहीं भी सलमान का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनकी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की शेडो पिक्चर शेयर की थी।

‘कई साल तक शारीरिक शोषण किया, सिगरेट से जलाया’
अब सोमी ने एक बार फिर धावा बोला है। उन्होंने सलमान के साथ वाली एक पुरानी तस्वीर शेयर कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘अभी और भी काफी कुछ आएगा। इंडिया में मेरे शो पर बैन करवा दिया और फिर मुझे मुकदमे की धमकी दी। तुम एक कायर इंसान हो। अपने वकील को निकाल दो। मेरे पास यहां मुझे बचाने के लिए 50 वकील हैं, तुमने जो मेरा कई साल तक शारीरिक शोषण किया, सिगरेट से जलाया।’

सोमी अली ने अपने इस पोस्ट में कुछ गालियों का भी इस्तेमाल किया है। साथ ही उन एक्ट्रेसेस पर भी निशाना साधा है, जो सलमान का सपोर्ट करती आई हैं। उन एक्ट्रेसेस पर भी धिक्कार है जो उस आदमी का सपोर्ट करती हैं, जिसने महिलाओं को पीटा है। उन मेल एक्टर्स पर भी धिक्कार है जो उस आदमी का समर्थन करते हैं। अब लड़ने का समय आ गया है।’

सोमी अली ने डिलीट कर दिया पोस्ट
सोमी अली ने अपने इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन यह अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हैरानी की बात है कि सोमी अली कभी खुद को सलमान खान की बड़ी फैन बताती हैं और आज उन पर हमलावर हैं। एक अन्य इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान से ब्रेकअप की वजह भी बताई थी और कहा था कि एक्टर ने उन्हें चीट किया था। अब देखना यह होगा कि सोमी अली और सलमान का यह मुद्दा कहां तक जाता है।

Latest articles

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

More like this

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...