15.3 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयचीनी राष्‍ट्रपति ने दोस्‍त ईरान को दिया 'धोखा', सऊदी अरब संग मिलकर...

चीनी राष्‍ट्रपति ने दोस्‍त ईरान को दिया ‘धोखा’, सऊदी अरब संग मिलकर बताया ‘आतंकी समर्थक’, तनाव

Published on

तेहरान

अमेरिका को घेरने और ‘काला सोना’ हासिल करने के लिए सऊदी अरब की बहुचर्चित यात्रा पर गए चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के लिए दो नावों की सवारी बहुत महंगी पड़ी है। यूएई और चीन के बीच जारी बयान में विवादित द्वीपों का जिक्र होने पर जहां ईरान भड़का हुआ है, वहीं अब उसे ड्रैगन के ‘धोखे’ का डर सता रहा है। चीन के राष्‍ट्रपति ने ईरान के धुर विरोधी सऊदी अरब को खुश करने की कोशिश की और अरबों डॉलर की डील की है। इससे अब ईरान को डर सता रहा है कि चीन खुद को ‘तटस्‍थ’ दिखाने के लिए सऊदी अरब के साथ भी रिश्‍ते मजबूत कर रहा है।

Trulli

दरअसल, अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहा ईरान तेल के सबसे बड़े खरीदार चीन को अपने एक सहयोगी के रूप में देखता है। ईरान ने चीन के साथ कई अरब डॉलर की महाडील पिछले दिनों की थी। ईरान और चीन ने रक्षा समझौते भी किए हैं। चीन की तमाम कंपनियां ईरान में अरबों डॉलर का प्रॉजेक्‍ट चला रही हैं। जिनपिंग की यात्रा के दौरान चीन की ओर से जारी संयुक्‍त बयान ने ईरान के नीति निर्माताओं को आश्‍चर्य में डाल दिया है। उन्‍हें यह समझ नहीं आ रहा है कि क्‍या चीन की नीतियों में कोई बदलाव आया है।

‘ईरान मिसाइलों और ड्रोन का प्रसार करने वाला’
शुक्रवार को चीनी राष्‍ट्रपति और खाड़ी देशों के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद जारी इस संयुक्‍त बयान में ईरान को आतंकी गुटों का समर्थक करार दिया गया था। यही नहीं इस बयान में ईरान को किलर मिसाइलों और हमलावर ड्रोन का प्रसार करने वाला देश बताया गया था। इसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम की चुनौती और अस्थिर करने वाली क्षेत्रीय गतिविधियों के महत्‍व पर जोर दिया गया है। ‘अस्थिर करने वाली गतिविधियां’ शब्‍द के शामिल किए जाने पर ईरान के अधिकारी बहुत हैरान हैं।

शी जिनपिंग की यह सऊदी यात्रा ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका के साथ दोनों ही देशों का तनाव बढ़ा हुआ है। चीनी राष्‍ट्रपति को लगा कि खाड़ी में अमेरिका के सबसे बड़े सहयोगी और तेल से मालामाल सऊदी अरब को अपने पाले में लाने का यह स्‍वर्णिम मौका है। चीन ने सऊदी अरब के जरिए पूरे खाड़ी इलाके में अपनी पकड़ को मजबूत करने कोशिश की। इसके जरिए चीन अमेरिका को खाड़ी देशों में ही उलझाए रखना चाहता है ताकि वह अपने हथियारों को हिंद प्रशांत क्षेत्र में तैनात नहीं कर पाए।

सऊदी विदेश मंत्री ने ईरान को दी है खुली चेतावनी
ईरानी नीति निर्माताओं को यह डर है कि उन्‍हें अब इस बदलाव की कीमत चुकानी होगी। शी जिनपिंग ने चीन-जीसीसी के ऐसे संयुक्‍त बयान को अपना समर्थन दिया है जिसमें ईरान को खुलेआम निशाना बनाया गया है। यह ईरान को चीन के झटके का पुख्‍ता सबूत है जिससे तेहरान हिला हुआ है। इससे पहले सऊदी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान परमाणु बम हासिल करता है तो खाड़ी देश भी अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाने को बाध्‍य होंगे।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...