13.2 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeखेलअंग्रेजों से करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप, इस स्टार...

अंग्रेजों से करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप, इस स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास

Published on

कराची,

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी है. साथ ही वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से भी बाहर हो गई है. इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से अजेय बढ़त बनाई है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार (17 दिसंबर) से कराची में खेला जाएगा.

Trulli

टेस्ट सीरीज हारने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा हुआ है. कप्तान बाबर आजम और बाकी खिलाड़ियों के साथ सेलेक्टर्स और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भी जमकर आलोचना हो रही है. मगर इसी बीच एक स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

96 टेस्ट में 42.49 की औसत से 7097 रन बनाए
यह पाकिस्तानी खिलाड़ी 37 साल के अजहर अली है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा मैच अजहर के करियर का आखिरी टेस्ट होने वाला है. अजहर ने अब तक 96 टेस्ट में 42.49 की औसत से 7097 रन बनाए हैं. उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में नाबाद 302 रन था.

अजहर अली ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में आठ विकेट भी अपने नाम किए हैं. पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने अब तक 53 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1895 रन बनाए हैं. अजहर अली अब तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं कर सके. उन्होंने ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में 49 मैच खेले, जिसमें 985 रन बनाए हैं.

‘टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय’
अजहर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मानजनक रहा है. संन्यास का फैसला करना हमेशा ही कठिन होता है, लेकिन गहराई से विचार करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है.

अजहर ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी संभाली
अजहर अली ने बतौर कप्तान 9 टेस्ट मैचों और 31 वनडे मैचों में पाकिस्तान टीम की कमान संभाली है. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 519 और वनडे में 1153 रन बनाए. अजहर ने बतौर कप्तान टेस्ट में 2 और वनडे में तीन शतक भी जमाए. अजहर अली के बाद बाबर आजम ही पाकिस्तान टीम के कप्तान बने और अब तक उनका सफर जारी है.

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

इतिहास रचा! 11 गेंदों में 8 छक्के, मेघालय के बल्लेबाज़ आकाश कुमार ने जड़ा सबसे तेज़ अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल...

Arshdeep Singh के साथ क्यों हो रहा है ‘अन्याय’? कोचिंग स्टाफ ने बताया- बार-बार प्लेइंग-11 से बाहर रहने की असली वजह

टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद, भारतीय टीम के बाएं हाथ...