15.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeराज्य'हमने बाबर के कब्जे को हटाकर बनाया मंदिर...', बोले असम के सीएम

‘हमने बाबर के कब्जे को हटाकर बनाया मंदिर…’, बोले असम के सीएम

Published on

दिसपुर,

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी और सीपीएम पर निशाना साधा. कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस के लिए एक परिवार देश से ऊपर है, जबकि हमारे लिए देश सबसे ऊपर है. मुख्यमंत्री त्रिपुरा के बनमालीपुर में एक जनसभा में बोल रहे थे.

Trulli

बाबर ने वहां कब्जा कर लिया था
इस दौरान मुगल वंश संस्थापक बाबर को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जहां भगवान राम का जन्म हुआ था, बाबर ने वहां कब्जा कर लिया था. आज हमने (बीजेपी) उसको हटाकर मंदिर बनाया है.

त्रिपुरा में आज शांति का माहौल
सीपीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि त्रिपुरा में आज शांति का माहौल है. साल 2018 में हमने राज्य में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत देखी थी. सीपीएम द्वारा बनाया गया राजनीतिक आतंकवाद का माहौल अब राज्य में नहीं है.

बाल विवाह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई
उधर, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इन दिनों बाल विवाह कानून पर सख्ती को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके निर्देश पर राज्य पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बाल विवाह करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ दिया है. इसके तहत 14 साल से कम उम्र के लड़का या लड़की से शादी करने के आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बाल विवाह कानून के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. इनमें काफी पुरुष ऐसे भी हैं, जिनकी शादी दस साल पहले हुई थी और बच्चे भी हो चुके हैं.

पुलिस ने राज्य में 4,004 मामले दर्ज किए हैं
गिरफ्तारी का ये अभियान आज से लेकर आगामी सात दिनों तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 14 साल की उम्र में शादी कर संतानों के पिता बनने वाले लोगों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कारवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक असम पुलिस ने राज्य भर में 4,004 मामले दर्ज किए हैं. आने वाले दिनों में पुलिस की कार्रवाई और तेज होने की संभावना है. अब तक असम के विभिन्न जिलों से सैकड़ों लोगों पुलिस हिरासत में भी ले चुकी है.

तेजी से कार्रवाई में जुटी पुलिस
इसके साथ ही इस तरह के मामलों में धुबड़ी में 138, बगाईगांव में 123 और मोरीगांव में 5 लोगों को शिनाख्त की गई है. साथ ही कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. असम के डीजीपी ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने 2044 लोगों की गिरफ्तारी की बात बताई.

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...