भोपाल।
कर्नाटक में विधान सभा के चुनाव 24 मई के पहले संपन्न होने है तथा प्रदेश की तीन प्रमुख राजनीतिक दल 224 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतरेंगी। प्रदेश की प्रमुख दल बीजेपी , कांग्रेस , और जनता दल सेक्युलर है और 2018 के चुनाव में बीजेपी 104 सीटों पर जीत कर भी सरकार नहीं बना पाई थी परन्तु 2019 में कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने येदुरूप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई और फिर वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोमई।
बसवराज बोमई जन्म 28 जनवरी 1960 हुबली 12-06 बजे , मेष लग्न है तथा लागेश भाग्य स्थान में , सूर्य और चंद्र की युति है जो मेष लग्न के लिए राज योगकारकं है तथा केंद्र और कोना भावों के स्वामी युति से 5 अन्य राज योग कुंडली में बन रहे हैं परन्तु सरे गृह राहु केतु के मध्य में होने से काल सर्प योग भी बन रहा हैं तथा नवांश कुंडली में शनि जिसकी महादशा भी चल रही हैं वह मरण कारक स्थान में हैं। वर्तमान में शनि में राहु का अन्तरा तथा केतु जो की अवयोगी गृह प्रत्यतंर दशा भी हैं चल रही हैं जो की उनके लिए संघर्ष का समय दिखता हैं। बी एस येदुरप्पा 27 फऱवरी 1943 को मांड्या 3 बजे जन्में श्री येदुरप्पा 4 बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं परन्तु पूरा कार्यकाल कभी भी पूरा नहीं कर पाए। कर्नाटक में उनकी पहचान एक कद्दावर नेता के रूप में होती हैं और वह 3 बार विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं।
पंचम भाव स्वामी मंगल का लग्न में होना तथा लग्न स्वामी गुरू की पूर्ण दृष्टि राज योग हैं और भी आत्मकारका मंगल का अमात्य करका से संबंध भी राज योग कारक हैं परन्तु मंगल और गुरु का एक सात राशि में होना उन्माद योग हैं इसीलिए वह कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और हमेशा विवादों में बने रहते हैं। चुनाव के समय मंगल की दशा में मंगल की अन्तरा होगा जो की लघु पाराशरी के अनुसार शुभ समय नहीं हैं परन्तु कुंडली में विपरीत राज योग के चलते वह राज नीति में बने रहेंगे। कुल मिला कर बीजेपी के दोनों शीर्ष नेताओ का समय संघर्ष पूर्ण हैं इसलिए बीजेपी का पूर्ण बहुमत में आना संभावित नहीं लग रहा है और वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर हो सकता है. गोचर गृह स्थति तथा राहुल गांधी की जन्मपत्री गणना के अनुसार अभी हाल में कोर्ट ने जो उनको सजा सुनाई है उसकी हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को 26 जुलाई से पहले बड़ी राहत के संकेत दिख रहे है।
सुभाष सक्सेना ज्योतिषाचार्य