मैं चुनाव ही नहीं लड़ रहा… पीएम कैंडिडेट के सवाल पर बोले शरद पवार, राहुल गांधी की भी कर दी तारीफ

मुंबई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत ने विपक्षी दलों के हौसले बढ़ा दिए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले अब सभी दलों ने एकजुट होने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इधर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विपक्ष के पीएम कैंडिडेट के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।

मुंबई में शरद पवार ने कहा, ‘मेरी कोशिश विपक्ष को साथ लाने की है, ऐसी ही कोशिश बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं। मैं अगला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं तो पीएम उम्मीदवार बनने का सवाल ही कहां है। मैं पीएम बनने की रेस में नहीं हूं। हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो देश के विकास के लिए काम कर सके।’

राहुल गांधी की तारीफ
एनसीपी प्रमुख ने इस मौके पर राहुल गांधी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा का सबसे अच्छा उदाहरण है। राहुल गांधी के बारे में कोई कुछ भी कहे, मुझे यकीन है कि लोग राहुल गांधी की विचारधारा को मजबूत करेंगे।’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से सोमवार को महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल से पूछताछ का जिक्र करते हुए, पवार ने केंद्र को निशाने पर लिया। पवार ने कहा कि हो सकता है कि बीजेपी को एनसीपी (इस तरह के उत्पीड़न के लिए) से कुछ उम्मीदें हों, लेकिन हम उन्हें संतुष्ट नहीं करने जा रहे हैं।

सीट बंटवारे पर क्या बोले पवार
महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सीट बंटवारे के मुद्दों पर पवार ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि अब तक तीनों पक्षों की इस मामले पर चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं। एमवीए सहयोगी जल्द ही एक साथ बैठेंगे और आगामी बीएमसी चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे।’

About bheldn

Check Also

तारीख पे तारीख… निचली अदालत छोड़िए हाई कोर्ट में 30 साल से 62 हजार केस पेंडिंग, कुछ मामले तो 1952 के

नई दिल्ली : देश के अलग-अलग हाई कोर्ट्स में लगभग 62 हजार ऐसे मामले लंबित …