गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में होगा इंडिया इंडस्ट्रियल इंजिनियरिंग एक्सपो-2023

– मप्र सहित कई राज्यों के उद्योगपति होंगे शामिल
– मंत्री विश्वास सारंग व विधायक श्रीमती गौर भी होंगी शामिल

भोपाल।

गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र एग्जिबिशन कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती कृष्णा गौर शामिल होंगे। एमएसएमई की तीन दिन चलने वाली इस एग्जिबिशन में मध्यप्रदेश सहित हरियाणा, यूपी, तमिलनाडू, गुजरातअ और महाराष्ट्र एमएसएमई के उद्योगपति शामिल होंगे और अपने उत्पाद और उत्पादन प्रक्रियाओं का प्रस्तुतिकरण देंगे और इस दिशा में नए नवाचारों को कायम किया जाएगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गौड़ ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि केंद्र सरकार को छोटे और मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस व कारगर कदम उठाने की पहल की जा जानी चाहिए। यह कार्यक्रम व्यवसायियों के प्रचार के लिए एक बड़ा मंच होगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 26, 27, 28 मई को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा।

About bheldn

Check Also

लखनऊ: चलती गाड़ी से निकलकर रोमांस कर रहा था कपल, किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया

कई बार लोग जाने अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका अंजाम उन्हें भुगतना …