भेल भोपाल
ऐबू प्रतिनिधिमंडल ने कॉर्पोरेट प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन,ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन संबद्ध निफ्टू के बीएचईल भोपाल के इकाई महासचिव व निफ्टु के प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण गिरी एवं ऐबु की जनरल सेक्रेटरी एन जयंती,ऐबू दिल्ली कॉर्पोरेट के कार्यकारी अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत के नेतृत्व में बीएचईएल भोपाल का एक प्रतिनिधिमंडल कर्मचारियों की मांगो को लेकर बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केएस मूर्ति, निदेशक (मानव संसाधन),कृष्ण कुमार ठाकुर, निदेशक (पॉवर) तजिंदर गुप्ता, निदेशक(ईआर एंडडी) एसएम रामानाथन, निदेशक (वित्त) राजेश कुमार द्विवेदी एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एम श्रीधर से मिला व भेल कर्मचारियों से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर आशीष सोनी, विशाल वाणी,योगेश देवस्कर उपस्थित थे।