16.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयशादी में डांस कर रहा था यह कुख्यात गैंगस्टर, बाहर निकलते ही...

शादी में डांस कर रहा था यह कुख्यात गैंगस्टर, बाहर निकलते ही ब्रदर्स ग्रुप के गुंडों ने मार दी गोली

Published on

नई दिल्ली

गैंगस्टर अमरप्रीत समरा उर्फ (चकी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह कनाडा के टॉप 10 गैंगस्टर्स में शामिल था। चकी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वैंकूवर पहुंचा था। वह शादी समारोह में जमकर डांस कर रहा था। उसे क्या पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है? वह जैसे ही शादी समारोह से बहार निकला उस पर गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों को पहले से ही खबर की थी वह शादी में शामिल होने आया है। इसलिए वे पहले से ही घात लगाए बैठे थे। वे उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे। वह जैसे ही बाहर आया उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने सबूत मिटना के लिए उस कार को भी आग लगा दी जिससे वे उसकी हत्या करने आए थे।

इस तरह डांस और डिनर के करीब आधे घंटे बाद ही गैंगस्टर अमरप्रीत की मौत हो गई। जिस वक्त वह शादी समारोह में डांस कर रहा था वहां करीब 60 लोग मौजूद थे। किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी कि उसके साथ क्या होने वाला है? रिपोर्ट के अनुसार, अमरप्रीत समरा उर्फ (चकी) कनाडा का नामी गिरामी गैंगस्टर था जिस पर कई मामले दर्ज थे। उसकी हत्या भी दुश्मनी के कारण ही हुई।

कनाडा के समयनुसार, यह घटना करीब 1.30 बजे की है। असल में अमरप्रीत अपने भाई रविंद्र ते साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। हत्यारे कोई सबूत नहीं छोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने उस गाड़ी को जला दिया जिससे वे आए थे। घटना स्थल में मौजदू लोगों ने बताया कि बदमाश ऐसे गोलियां चला रहे थे जैसे वे फायरिंग मशीन से फायरिंग कर रहे हों।

आपसी रंजिश में हुई हत्या
असल में धंधे को लेकर गैंगस्टर अमरप्रीत की उसके विरोधी ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप से दुश्मनी चल रही थी। ब्रदर्स कीपर्स के गुर्रे पहले से ही शादी समारोह के चारों तरफ घूम रहे थे। असल में यह एक टारगेट किलिंग है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अमरप्रीत की हत्या में कितने गु्र्गे शामिल थे। हां यह बात जरूर साफ हो चुकी है कि हत्या ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप ने की है। आपसी रंजिश के कारण ही उन्होंने मरप्रीत समरा उर्फ (चकी) की हत्या की है। असल में अमरप्रीत समरा बड़ा गैंगस्टर माना जाता है। अक्टूबर 2015 में अमरप्रीत और उसके दो सहयोगियों को अपहरण और जबरन बंधक बनाने का दोषी ठहराया पाया गया था।

इस मामले में कनाडा पुलिस का कहना है कि पुलिस हेल्पलाइन पर रात 1.3 0 बजे फोन आया उसी समय पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने अमरप्रीत को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की मगर उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

 

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

Trump Tariffs:अमेरिका ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने की अपील की: ट्रम्प ने G-7 देशों को रूस पर दबाव बनाने के लिए कहा

Trump Tariffs:एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बता रहे...

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को मिलेगा फायदा

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को...