पाकिस्तान के ‘अंबानी’ की बेटी, जिसने दान कर दी 123 करोड़ की दौलत

नई दिल्ली

खस्ताहाल पाकिस्तान, कंगाल पाकिस्तान, गरीब पाकिस्तान जैसे शब्द आपने कई बार पढ़े और सुने होंगे, लेकिन आज पाकिस्तान की एक अलग कहानी भी जानिए। ये कहानी है पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स की बेटी की। पाकिस्तान के सबसे अमीर कारोबारी शाहिद खान अक्सर चर्चा में रहते हैं। अपने कारोबार, निवेश, लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर खबरों में रहने वाले शाहिद खान की बेटी शन्ना लाइमलाइट से दूर रहती हैं। शाहिद की बेटी शन्ना खान भले ही पाकिस्तान में न रहती हो, लेकिन उनकी जड़े वहां से जुड़ी हैं।

​कौन हैं शाहिद खान​
पाकिस्तान के ‘अंबानी’ कहलाने वाले शाहिद खान की बेटी शन्ना खान अमेरिका में रहती हैं। शन्ना से पहले थोड़ा शाहिद खान के बारे में जान लेते हैं। शाहिद खान का जन्म 18 जुलाई, 1950 को लाहौर में हुआ। शाहिद खान पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी चर्चा इसलिए होती है,क्योंकि उन्होंने उस कंपनी को खरीदा, जहां वो पहले काम करते थे। पाकिस्तान के बिजनेस टाइकून शाहिद का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। स्पोर्ट्स से जुड़े कई वेंचर्स में उन्होंने निवेश किया है। नेशनल फुटबॉल लीग की टीम जैक्सनविले जगुआर, प्रीमियर लीग का फुटबॉल क्लब Fulham FC भी उनके पास है। इसके अलावा उनकी कंपनी के पास ऑल एलीट रेसलिंग टीम मौजूद है। शाहिद जाने-माने इंवेस्टर के साथ-साथ वो ऑटो पार्ट्स का कारोबार करते हैं। उन्होंने मीडिया कंपनियों में निवेश किया हुआ है । उनका कुल नेटवर्थ 99598 करोड़ रुपये का है।

कौन हैं शन्ना खान
शाहिद खान की बेटी शन्ना खान सोशल मीडिया और मीडिया से दूर रहती हैं। जहां बेटे टोनी खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, बेटी शन्ना लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। सन्ना का जन्म अमेरिका में हुआ, वहीं पढ़ी-बढ़ी और वहीं बस गईं। उन्होंने वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक जस्टिन मैककेबे से शादी की। उनका वेडिंग फंक्शन भी काफी चर्चा में रहा थी। शाहिद खान ने बेटी की शादी पर पानी की तरह पैस बहाया था । शन्ना खान यूनाइडेट मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर हैं। इसके अलावा उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है। कारोबार से ज्यादा वो अपने सोशल वर्क को लेकर चर्चा में रहती हैं।

​दान कर दी 123 करोड़ की दौलत​
जगुआर फाउंडेशन नाम से वो संस्था चलाती है। इस संस्था के जरिए वो सामाजिक कामों से जुड़ी रहती है। शन्ना खान का नेटवर्थ करीब 20 करोड़ डॉलर से अधिक है। सन्ना और उनके परिवार के लोग सोशल वर्क के लिए बढ़चढ़ कर दान करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अस्पताल, शिक्षा , ऑन्कोलॉजी प्रोग्रामों को बढ़ावा देने के लिए करीब 123 करोड़ रुपए दान किए हैं।

About bheldn

Check Also

‘फिर से साथ काम करने के लिए उत्सुक…’, राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी, 2025 …