अबकी बार धनतेरस पर घर लाएं देवी लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति, खुल जाएंगे भाग्य के बंद दरवाजे, खूब पाएंगे धन

धनतेरस पर मां लक्ष्‍मी की मूर्ति घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी आपके घर में वास करती हैं और आपके पूरे परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं। इसके साथ ही इस बार दिवाली गजकेसरी योग में मनाई जाएगी। जो कि धन, वैभव और ऐश्‍वर्य की प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ योग माना जाता है। इसि‍लए धनतेरस पर मां लक्ष्‍मी के गजलक्ष्‍मी रूप की मूर्ति या तस्‍वीर लाना शुभ होगा। इस मूर्ति में मां लक्ष्‍मी के दोनों तरफ हाथी होते हैं और वे अपनी सूंड से जल वर्षा करने की मुद्रा में होते हैं। शास्‍त्रों में भी बताया गया है कि धनतेरस पर मां लक्ष्‍मी के गजलक्ष्‍मी स्‍वरूप वाली मूर्ति या फिर तस्‍वीर घर में लगानी चाहिए। इसको घर लाने से जहां आपके घर का वास्‍तु दोष दूर होता है वहीं मां लक्ष्‍मी की कृपा भी साल भर आपको मिलती है। आइए इस बारे में आपको बताते हैं विस्‍तार से और जानते हैं इस मूर्ति को घर लाने के फायदे।

धनतेरस पर घर लाएं मां लक्ष्‍मी की ऐसी मूर्ति
धनतेरस पर मां लक्ष्‍मी की ऐसी तस्‍वीर घर लाएं कि मां लक्ष्‍मी उसमें बैठी हुई मुद्रा में होनी चाहिए। उस मूर्ति में मां लक्ष्‍मी का एक हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में हो और दूसरे हाथ से सोने की मोहरें गिर रही हों। मान्‍यताओं के अनुसार ऐसी मूर्ति को घर में स्‍थापित करने से आपके घर में आर्थिक समृद्धि बनी रहती है और धन की समस्‍या नहीं होती।

इस दिशा में रखें मां लक्ष्‍मी की मूर्ति
गजलक्ष्‍मी की मूर्ति रखने के लिए उत्‍तर या फिर उत्‍तर-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। अगर आप इस मूर्ति को अपने घर के पूजा के स्‍थान में रखना चाहते हैं तो भी मंदिर में इसको रखने की दिशा उत्‍तर या फिर उत्‍तर-पूर्व होनी चाहिए। इस दिशा में धन की देवी मां लक्ष्‍मी का वास माना गया है। इस दिशा में मां गजलक्ष्‍मी की मूर्ति या फिर तस्‍वीर लगाने से परिवार के सदस्‍यों की निरंतर तरक्‍की होती है और आपको व्‍यापार में उन्‍नति प्राप्‍त होती है।

मिट्टी की मूर्ति ही खरीदें
पूजा घर में रखने के लिए मां लक्ष्‍मी की मिट्टी की मूर्ति खरीदनी चाहिए और इसे धनतेरस के शुभ अवसर पर अपने मंदिर में स्‍थापित करना चाहिए। दीपावली के बाद मां लक्ष्‍मी की पुरानी मूर्ति को प्रवाहित कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपको आने वाले साल में तरक्‍की के शुभ अवसर प्राप्‍त होंगे और आपके घर पर साल भर मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसेगी। ऐसी तस्‍वीर घर में लाने से मां लक्ष्‍मी आपकी तरक्‍की ही राह में आने वाले सभी संकटों को दूर करती हैं और आपको जीवन में उन्‍नति प्रदान करती हैं।

गणेशजी की मूर्ति होनी चाहिए ऐसी
धनतेरस के दिन मां लक्ष्‍मी के साथ ही शुभ लाभ के देवता गणेशजी की प्रतिमा घर में लानी चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है। गणेशजी की प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए कि वह अपनी सवारा मूषक यानी कि चूहे पर बैठे हों। भगवान गणेश की सूंड बाई तरफ होनी होनी चाहिए। ऐसी मूर्ति सौभाग्‍य प्रदान करने वाली मानी जाती है।

About bheldn

Check Also

धर्मयुद्ध का समय… प्रेमानंद महराज ने संभल के DM को ‘महाभारत’ वाला क्या गुरु मंत्र दिया?

उत्तर प्रदेश के संभल में प्राचीन स्मारकों को संरक्षित करने और पौराणिक काल के तीर्थों …