12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeहेल्थ​भारत में लगी इस कोविड वैक्सीन से आ सकता है हार्ट अटैक?...

​भारत में लगी इस कोविड वैक्सीन से आ सकता है हार्ट अटैक? 2 अंगों को खतरा, कंपनी ने कबूला, घबराना चाहिए या नहीं

Published on

कोरोना महामारी से बचाने में कोविड वैक्सीन ने काफी मदद की। मगर इसके बाद हार्ट अटैक के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई। कई बड़े मंच पर एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाया कि अचानक आ रहे हार्ट अटैक के पीछे कोविड वैक्सीन जिम्मेदार है। मगर इसे सपोर्ट करने वाला कोई सबूत नहीं मिल पाया। अब फिर से यह चर्चा आग की तरह फैल रही है, क्योंकि कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कोर्ट में इससे जुड़ी बात कबूली है।

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में खुलासा किया कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के साथ थ्रोम्बोसिस (TTS) की समस्या कोविशील्ड वैक्सीन का दुर्लभ साइड इफेक्ट हो सकती है। कंपनी ने यह बात एक शिकायकर्ता जेमी स्कॉट के आरोप के बाद कबूली। शिकायत में कहा गया था कि इस कंपनी की कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद उसके खून में थक्के जमने से दिमाग में स्थायी चोट लग गई थी।

भारत में नहीं दिखा कोविशील्ड रेयर साइड इफेक्ट – कंपनी
एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया था। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ने बयान दिया कि भारत में TTS का कोई मामला सामने नहीं आया है। घबराने की बात नहीं है, क्योंकि कोर्ट में ऐसे रेयर साइड इफेक्ट के मामले पहली बार नहीं आए हैं।

कोविशील्ड और खून के थक्के बनना
न्यूजीलैंड की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक (ref.) थ्रोम्बोसिस के साथ थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम एस्ट्राजेनेका का रेयर साइड इफेक्ट है। इस मेडिकल टर्म को प्लेटलेट्स कम होने से बनने वाले खून के थक्कों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। किसी में रक्त वाहिका के अंदर खून के थक्कों बन सकते हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है।

दिल-दिमाग और फेफड़ों को खतरा
खून के थक्के कई बार जानलेवा साबित हो सकते हैं। अगर यह दिल, दिमाग और फेफड़ों को जाने वाली रक्त वाहिकाओं में जम जाते हैं तो जान भी जा सकती है। इसकी वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और पल्मोनरी एम्बोलिज्म की बीमारी हो सकती है।

वैक्सीन लगवाने के इतने दिन तक खतरा
न्यूजीलैंड की रिपोर्ट में TTS के संभावित खतरे के बारे में बताया गया है। उसमें लिखा है कि इस बीमारी के पीछे का सटीक खतरा नहीं पता है। लेकिन इसके अधिकतर मामले 60 साल से कम उम्र की महिलाएं और वैक्सीन लगवाने के 4 से 42 दिन के भीतर देखे जाते हैं।

खून के थक्के जमने के लक्षण
तेज और लगातार सिरदर्द होना
सांस फूलना
सीने में दर्द
पैरों में सूजन
लंबे समय तक पेट दर्द होना
असामान्य नील पड़ना
कंफ्यूजन
दौरा पड़ना

घबराना चाहिए या नहीं?
केरल में IMA कोविड टास्क फोर्स के सह अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कोविड वैक्सीन ने कई मौतों को रोकने में मदद की है। कुछ टीकों के बाद ऐसा साइड इफेक्ट होना बेहद दुर्लभ है। NBT की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि WHO के मुताबिक एडेनोवायरस वेक्टर वैक्सीन शायद ही कभी ऐसे मामले से जुड़ी हो।

 

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

Snake Bite Treatment:सांप के काटने पर जान कैसे बचाएं जानें 15400 हेल्पलाइन और देसी नुस्खे

Snake Bite Treatment: बारिश के मौसम में सांप के काटने का खतरा बढ़ जाता...

Health Tips:70 पार भी रहेंगे फिट अपनाएं ये देसी नुस्खे, नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरूरत

Health Tips: 70 की उम्र के बाद हमारा शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है....

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...