18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeहेल्थSnake Bite Treatment:सांप के काटने पर जान कैसे बचाएं जानें 15400 हेल्पलाइन...

Snake Bite Treatment:सांप के काटने पर जान कैसे बचाएं जानें 15400 हेल्पलाइन और देसी नुस्खे

Published on

Snake Bite Treatment: बारिश के मौसम में सांप के काटने का खतरा बढ़ जाता है. जब सांपों के बिलों या छिपने की जगहों में पानी भर जाता है, तो वे रिहायशी इलाकों की तरफ आ जाते हैं. भारत में हर साल 46 हज़ार से ज़्यादा लोग सांप के काटने से मर जाते हैं. इनमें से आधे से ज़्यादा लोग तो ज़हरीले न होने वाले सांपों के काटने से ही जान गंवा देते हैं. उन्हें सांपों के बारे में जानकारी नहीं होती और वे घबराहट और चिंता से अपनी जान गँवा बैठते हैं.

भारत में केवल 15 प्रतिशत सांप ही ज़हरीले होते हैं

भारत में सांपों की 450 प्रजातियाँ पाई जाती हैं. इनमें से सिर्फ़ 15 प्रतिशत सांप ही ज़हरीले होते हैं. इनमें कोबरा, कॉमन करैत, स्केल्ड वाइपर, रसेल वाइपर और पिट वाइपर की प्रजातियाँ ही ज़हरीली हैं. धामन, दोमुंहा, अजगर और राजस्थानी बोआ जैसे सांप ज़हरीले नहीं होते.

कैसे पहचानें सांप का काटना ज़हरीला है या नहीं

जब कोई सांप काटता है, तो सबसे ज़रूरी होता है यह पता लगाना कि सांप ज़हरीला है या नहीं. काटने वाली जगह को ध्यान से देखें. अगर वहाँ केवल 2 दांतों के निशान हैं, तो इसका मतलब है कि सांप ज़हरीला है. अगर 2 से ज़्यादा निशान हैं, तो सांप ज़हरीला नहीं है. सांप ज़हरीला हो या न हो, इलाज तुरंत शुरू कर देना चाहिए.

सांप काटने पर तुरंत करें ये काम

  1. ज़्यादा ज़रूरी है शांत रहना: सांप काटने पर सबसे पहले अपने मन को शांत रखें और घबराएं नहीं.
  2. डायल करें 15400: अपने मोबाइल पर 15400 डायल करें. यह सांप काटने की इमरजेंसी हेल्पलाइन है. यहाँ से आपको ज़रूरी सलाह मिलेगी.
  3. एम्बुलेंस बुलाएं: तुरंत एम्बुलेंस बुलाएं और नज़दीकी अस्पताल जाएं.

4 घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचें, बच जाएगी जान

सांप काटने के बाद आपके पास 4 घंटे का सुरक्षित समय होता है, इसलिए बिल्कुल घबराएं नहीं. अगर आप 4 घंटे के भीतर अस्पताल पहुंच जाते हैं, तो आपकी जान आसानी से बच जाएगी. अस्पताल में डॉक्टर आपको टेटनस का टीका, एंटीबायोटिक और एंटी-वेनम वैक्सीन नस में देंगे. यह वैक्सीन 5 तरह के ज़हर के लिए बनाई गई है. सही समय पर मिलने पर यह आपकी जान बचा लेगी.

ज़हरीले सांप के काटने पर ये लक्षण दिखते हैं:

  • तेज दर्द
  • नींद आना
  • मुँह से झाग निकलना
  • साँस लेने में दिक्कत
  • उल्टी, पेट दर्द, जी मिचलाना
  • काटी गई जगह पर सूजन और जलन
  • निगलने में दिक्कत
  • पलकें बंद होना

क्या करें और क्या न करें?

क्या करें:

  1. काटी गई जगह को साबुन और पानी से धोएं.
  2. दांतों के निशान देखकर पता करें कि सांप ज़हरीला था या नहीं.
  3. काटी गई जगह को दिल के स्तर से नीचे रखें.
  4. काटे गए शरीर के हिस्से को स्थिर रखें.
  5. काटी गई जगह पर पट्टी बाँधें. पीड़ित को दिलासा दें और उसे ज़्यादा हिलने-डुलने से मना करें.
  6. तुरंत ऐसे बड़े अस्पताल जाएं जहाँ एंटी-वेनम स्नेक (AVS) इंजेक्शन उपलब्ध हो. डॉक्टर से इसे लगवाएं.

यह भी पढ़िए: MADHYA PRADESH ORGAN DONORS: अंगदान करने वालों को अब मिलेगा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, मध्य प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक फैसला

क्या न करें:

  1. काटी गई जगह पर बर्फ़ या कोई गर्म चीज़ न लगाएं.
  2. काटी गई जगह को कसकर न बाँधें. खून का बहाव रुकने से नुकसान हो सकता है.
  3. काटी गई जगह पर कोई चीरा न लगाएं. मुँह से ज़हर चूसने की कोशिश न करें.
  4. शराब या कोई नींद की दवा न दें.
  5. किसी भी तरह के अंधविश्वास में न पड़ें. तांत्रिकों और बाबाओं के चक्कर में पड़कर समय बर्बाद न करें.

यह भी पढ़िए: T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

जानकारी ही है सांप के काटने से बचाव: भारत में आधे से ज़्यादा लोग बिना ज़हर वाले सांप के काटने से जान गंवा देते हैं, क्योंकि उनमें जानकारी की कमी होती है. सभी सांप ज़हरीले नहीं होते. सांपों में हर समय पूरा ज़हर नहीं होता. अगर होता भी है, तो वे सारा ज़हर आपके शरीर में इस्तेमाल नहीं कर सकते. सांप के काटने से बचने के लिए सही जानकारी होना ज़रूरी है.

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this

High BP Remedies:सावधान हाई BP बना साइलेंट किलर जानें कारण लक्षण और बचने के आसान उपाय

High BP Remedies:आजकल लोगों में हाई बीपी (ब्लड प्रेशर) की समस्या बहुत आम हो...

Cancer Causes And AIIMS Research:AIIMS की नई रिसर्च का बड़ा खुलासा क्या ओरल हाइजीन से रोका जा सकता है कैंसर

Cancer Causes And AIIMS Research: कैंसर सिर्फ़ खान-पान या जीवनशैली से जुड़ा नहीं है....