24.9 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराज्यनशे के आदी बेटे ने धारदार हथियार से पिता की कर दी...

नशे के आदी बेटे ने धारदार हथियार से पिता की कर दी हत्या… 20 घंटे तक लाश के साथ कमरे में रहा आरोपी

Published on

झांसी,

उत्तर प्रदेश के झांसी में रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपने पिता की पहले धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद करीब 20 घंटे तक शव के साथ रहा. बीस घंटे बाद जब आरोपी घर से निकला, तब इसकी जानकारी लोगों को हुई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया. आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली के छनियापुरा में 55 वर्षीय गोपाल अहिरवार पांच बेटियों और एक बेटे के साथ रहता था. एक बेटी का निधन हो गया था. गोपाल दिव्यांग था, इस कारण वह घर पर रहता था. उसका बेटा आशीष नशे का आदी था.लोगों का कहना है कि आशीष अपने मुंह में ब्लेड और जेब में चाकू रखता था. वह अक्सर अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था. दो दिन पहले उसने अपनी मां के साथ मारपीट कर दी थी, जिस कारण तालबेहट में रहने वाली उनकी बेटी मां को अपने साथ ले गई थी, जबकि गोपाल घर पर ही था.

पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों का कहना है कि 5 जुलाई को आशीष पिता को जबरन कमरे में ले गया, इसके बाद दोनों कमरे से बाहर नहीं आए. आशीष झगड़ा करता रहता था. इस कारण किसी ने उसके घर के दरवाजे खुलवाने का प्रयास नहीं किया. आज शाम जब वह कमरे से बाहर निकला, तभी पता चला कि गोपाल की धारदार हथियार से आशीष ने हत्या कर दी है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. 24 घंटे बाद जब उसने दरवाजा खोला, तब मामले की जानकारी हुई. यही लग रहा है कि आशीष अपने पिता की लाश के साथ करीब 20 घंटे से अधिक समय तक रहा.

इस घटना के बारे में जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी बेटे आशीष को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि थाना क्षेत्र के छनियापुरा मोहल्ले में 25 साल के आशीष नाम के युवक ने अपने 55 वर्षीय पिता गोपाल की हत्या कर दी. ऐसा मौके पर प्रतीत हो रहा है. यह कल से कमरे में बंद किए हुए था. जब गेट खुलवाया तो अंदर आरोपी आशीष और उसके पिता की लाश मिली. मौके पर फोर्स आ गई.

फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. आरोपी नशे का आदी है, उसका पिता दिव्यांग था. हत्या कब की है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.

 

Latest articles

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

Mangal Gochar 2025:इन 3 राशियों की चमकेगी क़िस्मत धन करियर और सेहत में होगा ज़बरदस्त सुधार

Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज 30 जून 2025 को रात...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...