Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज 30 जून 2025 को रात 08:33 बजे गोचर कर लिया है. इस समय मंगल सिंह राशि में विराजमान हैं, यानी उन्होंने सिंह राशि में रहते हुए पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश किया है. ज्योतिष में मंगल को शौर्य, शक्ति, ऊर्जा, साहस, रक्त और दक्षता का प्रतीक माना जाता है, जिनकी कृपा से व्यक्ति के जीवन में स्थिरता आती है. वहीं, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में से 11वाँ स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी शुक्र और स्थान सिंह है. आइए जानते हैं कि इस गोचर से किन तीन राशियों की ऊर्जा, करियर, स्वास्थ्य, रचनात्मकता, आर्थिक स्थिति और संबंधों में सुधार होने की संभावना है.
मेष राशि: संतान सुख कला और आय में वृद्धि
मंगल गोचर मेष राशि वालों के पाँचवें भाव को प्रभावित करेगा. जन्म कुंडली में पाँचवाँ भाव प्रेम, संतान, शिक्षा, कला और रचनात्मकता का होता है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विवाहित जोड़ों को संतान सुख मिलेगा और घर में ख़ुशियाँ आएँगी. छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा और वे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जो लोग कला से संबंधित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उनकी आय में वृद्धि होगी और वे अपने काम से संतुष्ट रहेंगे. इसके अलावा, आर्थिक स्थिति में कोई गिरावट आने की संभावना नहीं है.
वृश्चिक राशि: उच्च पद, समाज में मान-सम्मान और मधुर संबंध
मंगल के इस गोचर से वृश्चिक राशि वालों का दसवाँ भाव प्रभावित हुआ है, जो कर्म, सार्वजनिक छवि, करियर और उपलब्धियों को दर्शाता है. आने वाले दिनों में वृश्चिक राशि वालों को करियर में उच्च पद प्राप्त होगा. यदि आप किसी परियोजना पर लंबे समय से काम कर रहे हैं, तो उसकी सफलता के योग बन रहे हैं. समाज में काम को पहचान मिलेगी और रुतबा बढ़ेगा. संबंधों में मधुरता आएगी और घर में संतुलन बना रहेगा. युवाओं को स्वास्थ्य का पूरा समर्थन मिलेगा और जीवन में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी.
उपाय: मिठाई का दान करें और नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ दिशा: उत्तर
यह भी पढ़िए: बीएचईएल के ईडी ने भी जीएम एचआर संतोष गुप्ता को दी विदाई, हरिद्वार यूनिट तबादला
मीन राशि: ऋण मुक्ति, शत्रुओं पर विजय और बेहतर स्वास्थ्य
मेष और वृश्चिक के अलावा, मीन राशि वालों को भी मंगल गोचर से लाभ होगा. 30 जून को मंगल गोचर के कारण मीन राशि वालों का छठा भाव प्रभावित हुआ है, जो ऋण, शत्रुता और रोग का भाव होता है. यदि आपका कोई बड़ा शत्रु है, तो आप उस पर विजय प्राप्त करेंगे. यदि आपने किसी से ऋण लिया है, तो उसे चुकाने में सफल होंगे, या यदि किसी ने आपका पैसा नहीं लौटाया है, तो वह आपको जल्द ही मिल जाएगा. इसके अलावा, यह गोचर स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी आपके लिए अच्छा रहेगा. कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान नहीं करेगी.
उपाय: नियमित रूप से बजरंग बली की पूजा करें और उन्हें मिठाई का भोग लगाएँ.
शुभ रंग: सुनहरा
शुभ दिशा: दक्षिण
यह भी पढ़िए: भेल नगर प्रशासन के बेदखली अमले ने एक एकड़ भूमि से हटाया अतिक्रमण
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य भविष्यवाणियों पर आधारित है. यह व्यक्तिगत भविष्यफल नहीं है. अपने व्यक्तिगत जीवन और भविष्य के बारे में सटीक जानकारी के लिए किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श करें.