दरभंगाः
बिहार में दरभंगा ग्रामीण की एसपी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफ़ा दिया है और पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है। काम्या ने बताया कि यह फैसला आसान नहीं था।
काम्या मिश्रा ने बताया कि आईपीएस की नौकरी छोड़ना बहुत कठिन निर्णय है। यह फैसला ऐसे वक्त में लेना पड़ा, जब पुलिस डिपार्टमेंट में उनका मन बहुत लग रहा था। नौकरी छोड़ने के फैसले पर बहुत दुख हो रहा है। इतने बड़े पद पर पहुंचकर छोड़ना बहुत कठिन होता है। लेकिन उनके परिवार बहुत बड़ा व्यापार भी है। वो अपने परिवार में अकेली बेटी हैं। साथ ही साथ अपने काम में व्यस्त रहने के कारण परिवार को समय नहीं दे पा रही थीं। इसलिए इतना कठिन निर्णय लेना पड़ा।
22 साल की उम्र में बनीं आईपीएस अफसर
काम्या मिश्रा ने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी और 2019 बैच की आईपीएस अफसर बनी थीं। पहली पोस्टिंग हिमाचल कैडर में मिली थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को बिहार कैडर में ट्रांसफर करवा लिया। काम्या बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं। 12वीं में उन्हें 98 प्रतिशत अंक मिले थे।
आईएएस अवधेश सरोज से 2021 में हुई शादी
काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं। अवधेश सरोज भी 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और बिहार कैडर में ही तैनात हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक. किया है। काम्या और अवधेश की शादी 2021 में हुई थी।