14.4 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeकॉर्पोरेट'समय बदल रहा है', जापान में दौड़ेगी ये मेक-इन-इंडिया SUV! भेजी गई...

‘समय बदल रहा है’, जापान में दौड़ेगी ये मेक-इन-इंडिया SUV! भेजी गई 1,600 गाड़ियों की पहली खेप

Published on

नई दिल्ली,

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी ‘मेड-इन-इंडिया’ एसयूवी फ़्रौंक्स (Fronx) का जापान में निर्यात शुरू कर दिया है. फ़्रौंक्स (Fronx) जापान में लॉन्च होने वाली मारुति सुज़ुकी की पहली एसयूवी होगी. कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि, Fronx का निर्माण विशेष रूप से मारुति सुज़ुकी के अत्याधुनिक गुजरात प्लांट में किया जाता है. शुरुआत में जापान के लिए 1,600 से अधिक फ़्रौंक्स (Fronx) एसयूवी की पहली कन्साइनमेंट गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से रवाना हुई है.

बता दें कि, फ़्रौंक्स मारुति सुज़ुकी का दूसरा मॉडल है जिसे बलेनो (2016) के बाद जापान को निर्यात किया गया है. इस एसयूवी को मारुति सुज़ुकी की पैरेंट कंपनी सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा 2024 के ऑटम सीजन में जापान में लॉन्च करने की योजना है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय मैन्युफैक्चरिंग की बढ़ती ताकत और वैश्विक पहुंच का प्रतीक है.

इस मौके पर बोलते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, हिसाशी ताकेउचि ने कहा, “मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारी ‘मेड-इन-इंडिया’ Fronx जल्द ही जापान की सड़कों पर दिखाई देगी. जापान दुनिया में गुणवत्ता के प्रति सबसे अधिक जागरूक और एडवांस ऑटोमोबाइल बाज़ारों में से एक है. Maruti Fronx भारतीय बाजार में काफी सराही जा रही है और मुझे विश्वास है कि जापानी ग्राहकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.”

समय बदल रहा है!
वहीं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी मारुति सुजुकी की इस उपलब्धि को सराह है. पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा, “समय बदल रहा है. यह वाकई गर्व का क्षण है क्योंकि मारुति सुजुकी की 1600 से ज़्यादा ‘मेड इन इंडिया’ SUV की खेप पहली बार जापान निर्यात की जा रही है. मोदी सरकार ने पिछले एक दशक में इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की हैं. लोकल लेवल पर वर्ल्ड क्लास क्वॉलिटी वाले उत्पादों के प्रोडक्शन पर ज़ोर देने के साथ, इसने ‘ब्रांड इंडिया’ को विश्व स्तर पर एक जाना-माना नाम बनने में मदद की है.”

कैसी है Maruti Fronx:
Maruti Fronx को पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने इंडियन मार्केट में पेश किया था. ये एसयूवी कुल 6 वेरिएंट्स आती है जिनकी कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. Fronx दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है. जिसमें 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन शामिल हैं.

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

GST Council Meeting: क्या 12% और 28% टैक्स स्लैब खत्म होंगे?GST Council Meeting: 

GST Council Meeting:आज से दो दिनों तक चलने वाली जीएसटी (GST) काउंसिल की 56वीं...

EPFO का बड़ा फैसला: डैथ रिलीफ फंड अब ₹15 लाख, हर साल 5% बढ़ेगी राशि

नई दिल्ली। EPFO : कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर...