एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन, 57 की उम्र में ली आखिरी सांस, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित

फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर आ रही हैं. दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया है. उन्होंने 57 की उम्र में आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत की असल वजह अभी सामने नहीं आई है.

मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाले अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. हालांकि कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने फिर से जोश के साथ काम करना शुरू किया और कई मराठी नाटकों में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया. अतुल परचुरे के जाने से मराठी के साथ साथ हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी एक गहरा झटका लगा है.

Atul Parchure ने अपने इलाज के दौरान कहा था, ‘मुझे लगता है कि जब आप अस्वस्थ होते हैं, तभी आपको एहसास होता है कि कितने लोग आपसे प्यार करते हैं। मैं बहुत आभारी हूं क्योंकि छह महीने में मुझे लोगों से इतना प्यार मिला है। मेरी फैमिली अब 100 लोगों की है।’

अतुल परचुरे का परिवार
अतुल परचुरे ऐसे एक्टर थे जिन्होंने फिल्मों और टेलीविजन शोज में काम किया। वह खासतौर से मराठी और हिंदी फिल्मों में कॉमेडी करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्नी का नाम सोनिया परचुरे है। वो एक फेमस क्लासिकल डांसर हैं। इससे ज्यादा उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनकी एक बेटी है साखील परचुरे, वो भी मां की तरह ही डांसर हैं।

अतुल परचुरे की फिल्में
अतुल ने वासु ची सासु, प्रियतमा और तरूण तुर्क म्हातरे अर्का जैसे रोल्स किए। उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ भी काम किया और खूब नाम कमाया। उनकी कुछ फिल्मों में सलाम-ए-इश्क, पार्टनर, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, खट्टा मीठा, बुड्ढा होगा तेरा बाप और ब्रेव हार्ट हैं। अतुल ने मराठी में अनगिनत फिल्मों में काम किया है और वो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का भी हिस्सा थे।

लोगों को कर रहे थे जागरुक
अतुल परचुरे ने अपनी बीमारी के बारे में बात की क्योंकि वह जागरूकता पैदा करना चाहते थे। उन्होंने कहा था, ‘मुझे सहानुभूति नहीं चाहिए। मैं ठीक हो रहा हूं और जल्द ही काम करूंगा। मुझे कई कॉल आए और इतना प्यार देखकर मैं अभिभूत हो गया। मेरे कैंसर के बारे में बात करने का लक्ष्य लोगों को हेल्थ पॉलिसी के महत्व के बारे में जागरूक करना था। ऐसे बहुत से लोग हैं जो महसूस करते हैं कि इसकी जरूरत नहीं है लेकिन जब आपको इसकी जरूरत होती है, तब तक अक्सर बहुत देर हो चुकी होती है।’

About bheldn

Check Also

‘आशिकी’ एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने छोटी सी ड्रेस में किया ऐसा डांस, यूजर्स बोले- क्या घटियापन है?

नब्बे के दशक में फिल्म ‘आशिकी’ से रातोंरात स्टार बनीं अनु अग्रवाल इस वक्त अपने …