नई दिल्ली,
शेयर बाजार में भले ही सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को धीमी रफ्तार से कारोबार हो रहा, लेकिन भारतीय रेल से जुड़ी कंपनियों के शेयर अचानक से रॉकेट बने नजर आए. आरवीएनएल से लेकर IRFC Share तक जोरदार रफ्तार से भागे. जूपिटर बैगन्स का शेयर तो सभी को पीछे छोड़ते हुआ 13 फीसदी तक उछल गया. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 10 रेलवे स्टॉक्स की परफॉर्मेंस पर और इनमें आई तेजी की वजह के बारे में…
रेलवे स्टॉक्स में तेजी की कई वजहें
बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान रेलवे स्टॉक्स (Railway Stocks) लंबी छलांग लगाते हुए नजर आए. बीते महीने नवंबर में ये शेयर बुरी तरह टूटे थे, लेकिन अब ये जोरदार रिकवरी के मोड में दिख रहे हैं और ज्यादातर रेलवे स्टॉक्स ने नुकसान की भरपाई कर ली है. इसके अलावा रेलवे कंपनियों को लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डरों का असर भी कंपनियों के स्टॉक्स पर पॉजिटिव देखने को मिला है.
Railtel Corp से लेकर RVNL समेत तमाम कंपनियों बीते कुछ दिनों में कई ऑर्डर मिले हैं, इसके अलावा IRFC अब F&O सेगमेंट में कारोबार कर रही है, जिसका असर भी कंपनी के शेयर पर दिखा है. इसके अलावा Rites Ltd को गुयाना से 9.71 मिलियन डॉलर का बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है, जिससे ये शेयर भाग रहा है. आगामी बजट से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़े आवंटन की उम्मीद का असर भी शेयरों पर दिखा है.
ये रेलवे स्टॉक्स सबसे ज्यादा उछले
अगर बात की जाए बुधवार को सबसे ज्यादा तेजी दर्ज करने वाले रेलवे शेयरों के बारे में, तो इस लिस्ट में Titagarh Rail और Jupiter Wagons सबसे आगे रहे और क्रमश: 7 फीसदी और 12 फीसदी तक उछलकर कारोबार करते हुए नजर आए.
Jupiter Wagons Share: भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी जूपिटर बैगन्स का शेयर मार्केट ओपन होने पर 498.70 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 13 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेते हुए 565.95 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. शेयर में तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 21320 करोड़ रुपये हो गया.
Titagarh Rail Share: बुधवार को भागने वाले रेलवे स्टॉक्स में अगला नाम टीटागढ़ रेल सिस्टम का शेयर का रहा. ये रेलवे स्टॉक 1241.10 रुपये पर ओपन हुआ और कारोबार के दौरान 8.11 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 1347.80 रुपये तक गया. कंपनी के शेयर में तेजी के बीच Titagarh Rail का मार्केट कैप भी बढ़कर 17700 करोड़ रुपये हो गया.
RVNL Share:बात करें रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर की, तो इसमें भी तूफानी तेजी देखने को मिली. 455.65 रुपये पर ओपन होने के बाद इसने रफ्तार पकड़ी और 5.14 फीसदी तक उछलकर 482.50 रुपये पर पहुंच गया. इस स्टॉक में तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैपिटल बढ़कर 98920 करोड़ रुपये हो गया.
Railtel Corp Share: अगला रेलवे स्टॉक है रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का, जो 5.50 फीसदी तक उछला. इस रेलवे शेयर ने 435.80 रुपये पर ओपनिंग की थी और कारोबार के दौरान ये रेलवे स्टॉक 5.50 फीसदी तक की छलांग लगाते हुए 461.20 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. बता दें 14410 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर का 52-वीक का हाई 617.80 रुपये है.
IRFC Share: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी आईआरएफसी शेयर में भी बुधवार को ताबड़तोड़ तेजी आई और कारोबार के दौरान ये रेलवे शेयर 5.60 फीसदी तक चढ़ गया. 2.15 लाख करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली रेलवे की इस कंपनी का स्टॉक 156.85 रुपये पर ओपन होकर 165.99 रुपये तक गया था.
IRCON Share: रेलवे से जुड़ी अगली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल ने भी शेयर बाजार में गदर मचाया और दिनभर तेजी के साथ कारोबार करते हुए Ircon Stock आखिरी कारोबारी घंटे में रॉकेट बन गया और 6.50 फीसदी के आस-पास की छलांग लगा दी. 22100 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 222.64 रुपये पर खुलकर 237.70 रुपये तक गया था.
Oriental Rail Infrastructure Share: ओरिएंटल रेल इंफ्रा शेयर भी बुधवार को सबसे ज्यादा उछलने वाले टॉप-3 शेयरों में शामिल रहा और महज 2210 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के स्टॉक में आखिरी कारोबारी घंटे में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और ये उछलकर 355.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
Kernex Microsystems Share: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को अपर सर्किट हिट करने वाले रेलवे स्टॉक्स में केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स का शेयर भी शामिल रहा और खास बात ये है कि इस शेयर में मार्केट ओपन होने के साथ ही अपर सर्किट लग गया और इसका भाव 1317.15 रुपये पर पहुंच गया.
Texmaco Rail Share: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी का शेयर भी जोरदार रफ्तार के साथ दौड़ लगाता हुआ नजर आया. ये शेयर मार्केट खुलने के साथ ग्रीन जोन में 222.15 रुपये पर ओपन हुआ और जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा इस रेलवे शेयर की रफ्तार भी तेज होती चली गई. बुधवार को Texmaco Share 5.70 फीसदी तक उछलकर 235.75 रुपये के लेवल तक चला गया.
इन शेयरों में आई तेजी
अन्य रेलवे स्टॉक्स की बात करें, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC Share 2.60 फीसदी की तेजी लेकर 857 रुपये के स्तर तक गया, जबकि BEML Share करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 4549 रुपये तक पहुंचा था. वहीं राइट्स लिमिटेड का शेयर (Rites Share) 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 307 रुपये पर पहुंचा था.