16.9 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयबॉर्डर पर तनाव को लेकर बांग्लादेश ने जताई चिंता, ढाका में विदेश...

बॉर्डर पर तनाव को लेकर बांग्लादेश ने जताई चिंता, ढाका में विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत को किया तलब

Published on

नई दिल्ली

शेख हसीना के भारत आने और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के शासन के साथ ही दोनों मुल्कों में टकराव बढ़ता जा रहा है। पहले हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत बांग्लादेश में टकराव देखने को मिला था और ताजा मामला बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच तनाव का है। सरहद पर इस स्थिति के बीद मोहम्मद यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है।

दरअसल, बांग्लादेश बॉर्डर पर भारत ने सख्ती बढ़ा दी है और घुसपैठ को रोकने के लिए कंटीले तारों का बाड़ा बनाया गया है। इस बीच बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने सीमा पर तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को समन भेजा है।

विदेश सचिव के साथ हुई बैठक
बांग्लादेश द्वारा भारतीय उच्चायुक्त को तलब करने का मामला तब हुआ, जब कुछ समय पहले ही बांग्लादेश ने आरोप लगाए कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है। भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा दोपहर में विदेश मंत्रालय में प्रवेश करते देखे गए थे। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक लगभग 45 मिनट तक चली।

बैठक के बाद क्या बोले प्रणय वर्मा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वर्मा ने कहा कि ढाका और नई दिल्ली के बीच सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाने के संबंध में सहमति है। प्रणय वर्मा ने कहा कि हमारे दो सीमा सुरक्षा बल BSF और बीजीबी, इस संबंध में संवाद में हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस सहमति को लागू किया जाएगा और सीमा पर अपराधों से निपटने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।

BGB कमांडर ने किया कब्जे का फर्जी दावा
बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से इस बैठक को लेकर आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया। हालांकि अधिकारियों ने यह पुष्टि जरूर की कि भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया। बता दें कि बीजीबी यानी बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के एक कमांडर ने दावा किया बांग्लादेशी सेना ने गोडलिया नदीं के किनारे पांच किलोमीटर के इलाके पर कब्जा कर लिया है।

BSF ने खारिज किया बयान
इस बयान के बाद तनातनी की स्थिति बन गई थी। इसके बाद बीजीबी और बीएसएफ के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग भी बुलाई गई है। बीएसएफ ने कहा है कि बीजीबी के अधिकारी ने भ्रामक बयान दिया था। बीएसएफ ने बांग्लादेश के सभी दावों से खारिज करते हुए गलत बता दिया है। बता दें कि सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव के कुछ दिन पहले ही एक सैन्य कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने बड़ा बयान दिया था और यह तक कह दिया था कि सेना को हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, जिसको लेकर विवाद भी हुआ था।

Latest articles

Diabetes Symptoms: डायबिटीज का बढ़ता खतरा कहीं आप तो नहीं कर रहे इन शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज

Diabetes Symptoms:पूरी दुनिया में डायबिटीज (मधुमेह) तेजी से फैल रही है. चीन के बाद...

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...

बीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन

भोपाल lबीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन,भेल भोपाल एचएमएस यूनियन...

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

More like this