— बीएचईएल की डायरेक्टर सुश्री बानी वर्मा ने “अल्ट्रा हाई वोल्टेज (400 KV) टेस्ट लैब” के नव निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
झांसी।
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी बीएचईएल की निदेशक (इंडस्ट्रियल सिस्टम्स एंड प्रोडक्ट्स) सुश्री बानी वर्मा ने भेल की झांसी इकाई का दौरा किया। इस अवसर पर सुश्री बानी वर्मा ने इकाई प्रमुख विनय निगम, भेल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं श्रमिक संगठनों,एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में “अल्ट्रा हाई वोल्टेज (400 KV) टेस्ट लैब” के नव निर्माण हेतु विधिवत भूमि पूजन किया एवं नव स्थापित “ड्युल फायर्ड वॉयलर” का उद्घाटन किया।
वर्तमान में झॉंसी में निर्मित उच्च क्षमता के ट्रांसफॉर्मर टैस्टिंग हेतु बाहर भेजने पडते हैं। इस टैस्ट लैब के बनने से भेल झॉंसी की उच्च क्षमता के ट्रांसफॉर्मर टैस्टिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढेगी एवं ट्रांसफॉर्मर टैस्टिंग लागत में कमी आयेगी तथा उत्पादन समय की भी बचत होगी। झांसी इकाई में शीर्ष अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के बाद सुश्री बानी वर्मा ने कारखाना भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यशालाओं का अवलोकन कर वर्ष 2024-25 की अद्यतन उत्पादन योजना, भावी रणनीति, नवीन उत्पाद एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के साथ उत्पादन लागत में कमी लाने हेतु विनिर्माण प्रौद्योगिकी के आधुनिकीकरण की संभावनाओं के परिप्रेक्ष्य में इकाई प्रबंधन के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया तथा निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम, एवं द्रुत गति से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया एवं तत्सम्बंधी निर्देश उच्चाधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर सुश्री बानी वर्मा ने कहा कि बीएचईएल देश की प्रगति एवं उन्नति हेतु संकल्पवद्ध है। बैठक में इकाई प्रमुख विनय निगम ने झांसी इकाई हेतु निर्धारित उत्पादन लक्ष्य की अद्यतन स्थिति एवं उसकी प्राप्ति हेतु उठाए जा रहे कदमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए निदेशक मण्डल की अपेक्षा के अनुरूप इकाई की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु अपनी प्रतिवद्धता वयक्त की। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण रिजवान फैसल सिद्दीकी, केऐ राफे, एनएन रमन, बीके मॉंझी, मिलिंद कुलकर्णी एवं देवाजीत सिन्हा के साथ सभी विभागाध्यक्षगण, डीआरओ, यूनियन, एसोसियेशन के प्रतिनिधि एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।