कगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका एक इंटरव्यू ज्यादा चर्चा में है, जिसमें उन्होंने सोनू सूद और स्वरा भास्कर के बारे में बात की है। जिनसे उनका पुराना विवाद रहा है। दोनों के साथ काम करने और दोस्ती रखने के बारे में एक्ट्रेस ने बेबाकी से अपनी राय रखी है। साथ ही स्वरा भास्कर की विचारधारा के बारे में भी कमेंट किया है। और सोनू सूद संग दोस्ती पर बोली हैं, जबकि एक्टर पहले ही बता चुके हैं कि उनकी एक्ट्रेस से बात नहीं होती है।
कंगना रनौत और सोनू सूद के बीच मनमुटाव तब हुआ था, जब एक्टर ने ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को छोड़ दिया था। और एक्ट्रेस ने इस फिल्म का डायरेक्शन कृष जगरलामुडी से अपने हाथों में ले लिया था। सोनू सूद के जाने के बाद, कंगना रनौत ने उन पर आरोप लगाया था कि वह महिला डायरेक्टर के अंडर काम नहीं करना चाहते। सोनू ने उनके आरोपों का सीधे तौर जवाब नहीं दिया था और उन्हें नादान बताया था।
कंगना रनौत ने सोनू सूद से दोस्ती पर क्या कहा
अब शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में कंगना ने इसी विवाद पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी नहीं है कि हम हर उस व्यक्ति से दोस्ती करें जिससे हम मिलते हैं। आप सिर्फ कुछ ही दोस्त बना सकते हैं। जो लोग मुझसे नाराज हैं, उन्हें मुझसे नाराज ही रहना चाहिए।’
सोनू सूद ने कंगना रनौत के बारे में क्या कहा था
जबकि सोनू सूद ने कहा था कि वह और कंगना रनौत अब एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं, ‘लोग जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन मैं उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा। मैं यह सोचकर परेशान हो सकता हूं कि यह इंसान मेरा अच्छा दोस्त था और उसने ऐसी बातें कही। मुझे लगता है कि यह उसकी बेवकूफी है कि वह बुरी इंसान नहीं है। लेकिन कभी-कभी, जब आप कुछ लिखते या कहते हैं, तो आप वास्तव में इसके बारे में नहीं सोचते। हमने मणिकर्णिका के बाद कभी एक-दूसरे से बात भी नहीं की है।’
कंगना रनौत अलग विचारधारा वाले एक्टर के बारे में बोलीं
इसके अलावा कंगना रनौत से उसी पॉडकास्ट में पूछा गया कि क्या वह ऐसे लोगों के साथ काम कर सकती हैं क्या, जिनकी विचारधारा उनसे अलग है। तो इस पर उन्होंने कहा, ‘बेशक। यह किस तरह का सवाल है। मतलब मैंने जितने भी एक्टर्स के साथ काम किया है, वो अलग विचारधारा रखते हैं। भले ही मुझे कोई इंसान पसंद न हो, मैं उनके साथ काम कर सकती हूं क्योंकि मैं इंसान के बारे में कोई फैसला नहीं दे सकती।’
स्वरा भास्कर के बारे में कंगना रनौत
वहीं, जब स्वरा भास्कर के साथ दोबारा काम करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हां हम साथ काम कर सकते हैं। उस समय भी उनकी विचारधारा अलग थी। कम्युनिज्म और सोशलिज्म को लेकर उनके विचार, सेट पर भी चलते थे। मैंने कभी भी किसी एक्टर या इंसान के बारे में इंटरव्यू के आधार पर कोई धारणा नहीं बनाई। ये अधिकार तो वामपंथियों के पास है। हमारे पास नहीं।’