तीन राज्य, तीन चुनाव और विपक्ष के तीन आरोप… दिल्ली के नतीजों से पहले गरमाई सियासत

नई दिल्ली,

दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा कल यानी 8 फरवरी को आना है. एग्जिट पोल्स कह रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है, उससे पहले दिल्ली समेत तीन राज्यों में चुनाव को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाए हैं. दिल्ली में नतीजों से पहले आरोपों की सियासत इतनी तेज हो चुकी है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम जांच करने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पहुंच गई थी. इसी बीच संजय सिंह शिकायत दर्ज कराने एसीबी के दफ्तर पहुंच गए. इस घटनाक्रम के बाद केजरीवाल के घर जांच करने पहुंची एसीबी की टीम बैरंग लौट गई.

दरअसल, आम आदमी पार्टी कल से ये आरोप लगा रही है कि उनके कई विधायकों को करोड़ों रुपए लेकर पार्टी बदलने का ऑफर देने वाली कॉल आ रही है, जिसके बाद उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को जांच का आदेश दिया था.

वहीं, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को हुए तीन महीने बीत चुके हैं, राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फिर से आरोप लगाया कि फर्जी वोटर जोड़कर चुनाव को प्रभावित किया गया है. उधऱ, उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव के बाद लगातार समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए कह रही है कि चुनाव आयोग अब खत्म हो चुका है.

दिल्ली में नतीजों से पहले सियासत तेज
सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली की… जहां एग्जिट पोल के आंकड़े आते ही 15-15 करोड़ के ऑफर वाली फोन कॉल का आरोप आम आदमी पार्टी ने लगा दिया है और अब भागमभाग सियासत हो रही है. लिहाजा ACB की टीम को केजरीवाल के आवास पर भेजा गया. वहीं, आम आदमी पार्टी कह रही है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बिना किसी लीगल नोटिस के जांच करने आई है. उधर, एंटी करप्शन ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक बयान दर्ज करने के लिए किसी नोटिस की जरूरत नहीं होती. ACB के सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल शिकायतकर्ता हैं, तो उनसे पूछना है कि 15 करोड़ किसने ऑफर किए?

AAP के तीन नेताओं के घर पहुंची ACB की टीम
सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि ACB उनके वकीलों से बात करे, जबकि ACB एफआईआर के पहले शिकायकर्ता या जिसने आरोप लगाया उसका बयान दर्ज करना चाहती है. दरअसल, जब केजरीवाल की तरफ से अपने कुछ विधायकों को 15-15 करोड़ के ऑफर की कॉल वाला आरोप लगाया गया, तो बीजेपी नेता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को जांच की मांग करती चिट्ठी लिखी. इसके बाद LG ने तुरंत जांच का आदेश ACB को दिया. इस पर ACB ने तीन टीमें बनाई, पहली टीम केजरीवाल के घर है. दूसरी टीम संजय सिंह और तीसरी टीम मुकेश अहलावत का बयान दर्ज करने पहुंची थी, उससे पहले आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी ये कहने लगी है कि बीजेपी राजनीतिक ड्रामा करा रही है. इसी बीच संजय सिंह एसीबी के दफ्तर पहुंच गए और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद एसीबी की टीम केजरीवाल के घर से बैरंग लौट गई.

राहुल गांधी का आरोप- महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों में गड़बड़ी की गई
दूसरी ओर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब मे जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम इस टेबल पर महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ने वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हमने वोटर्स और वोटर लिस्ट की स्टडी की. हमारी टीम काम कर रही हैं और हमें कई अनियमितताएं मिली हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए विशेष रूप से लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले और उसमें विश्वास रखने वाले युवाओं के लिए इन निष्कर्षों के बारे में जागरूक होना और उन्हें समझना जरूरी है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की आलोचना की है. उन्होंने चुनाव आयुक्त के चयन का मुद्दा उठाया. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी गंभीर अनियमितता को दर्शाती है.

मिल्कीपुर उपचुनावः अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं. बीजेपी के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की, पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिलता नजर आया. अखिलेश ने दावा किया कि पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया, बावजूद इसके निर्वाचन आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया.

About bheldn

Check Also

भारत में हर रोज 462 मौतें, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 22,595 मौतें, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट

चेन्नै/नई दिल्ली देश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। साल 2022 में रोजाना 462 …