5.4 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeराज्यUP: पत्नी को मारने चला था शख्स, साले ने उसी कुल्हाड़ी से...

UP: पत्नी को मारने चला था शख्स, साले ने उसी कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

Published on

कानपुर,

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की. मगर, मौके पर पहुंचे महिला के भाई ने उसी कुल्हाड़ी से अपने बहनोई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी साले और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के सचिन इलाके में रहने वाला बाल गोविंद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल के पास रहता था. पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिससे रिश्ते में तनाव बना हुआ था. 5 फरवरी को भी बाल गोविंद का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. परेशान पत्नी ने अपने भाई राजकुमार को बुलाया और पति की शिकायत की.

भाई ने बहन को बचाने के लिए बहनोई की ले ली जान
राजकुमार तुरंत बहन के घर पहुंचा और जीजा बाल गोविंद को समझाने लगा. लेकिन बाल गोविंद गुस्से से आगबबूला हो गया और चिल्लाकर बोला, यह मेरी बीवी है, मैं इसे काट डालूंगा, तुम्हें क्या मतलब? इतना कहकर उसने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठा ली और पत्नी की ओर वार करने के लिए लपका. जैसे ही बाल गोविंद ने कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की, राजकुमार ने झपटकर कुल्हाड़ी छीन ली. इसी दौरान उसकी बहन किसी तरह वहां से भाग निकली और बच्चों को लेकर मायके चली गई. लेकिन राजकुमार और बाल गोविंद के बीच बहस जारी रही.

गुस्से में आगबबूला बाल गोविंद फिर से चिल्लाया, अगर मेरी पत्नी वापस नहीं आई, तो मैं उसे काट डालूंगा. यह सुनकर राजकुमार का गुस्सा भड़क उठा और उसने आव देखा न ताव और उसी कुल्हाड़ी से बाल गोविंद पर हमला कर दिया. लगातार कई वार करने के बाद उसने अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया.

बेटे ने दिया पिता का साथ, लाश को ठिकाने लगाने की थी कोशिश
हत्या के समय राजकुमार का बेटा संदीप भी मौके पर मौजूद था. पिता को हत्या करते देख वह भी उसका साथ देने लगा. दोनों ने मिलकर बाल गोविंद की लाश को कपड़े में लपेटा और उसे पास के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया, ताकि मामला दबा रहे.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा, मोबाइल लोकेशन से मिले आरोपी
अगली सुबह जब स्थानीय लोगों ने खाली प्लॉट में लाश देखी, तो इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पूछताछ में पता चला कि बाल गोविंद का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन पड़ोसियों ने बताया कि उसकी अपने साले राजकुमार से झगड़ा हुआ था. जब पुलिस ने राजकुमार की तलाश शुरू की, तो वह अपने बेटे संदीप के साथ घर से फरार हो चुका था. पुलिस ने तुरंत उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान राजकुमार ने कबूल किया कि उसने अपनी बहन को बचाने के लिए बाल गोविंद को मार डाला.

आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने राजकुमार और उसके बेटे संदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

रायपुर,

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए. आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के 4 जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य दो घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. आईजी बस्तर ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एंटी-नक्सल ऑपरेशन पर थी. बस्तर पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है. मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, सी-60 के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. बीजापुर में ही 1 फरवरी, 2025 को गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 8 नक्सली मारे गए थे. पिछले महीने 20-21 जनवरी को छत्तीसगढ़

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...

आबेदुल्लागंज के युवाओं को मिला तकनीकी प्रशिक्षण, बनी स्थानीय कृषि तकनीशियन टीम

आबेदुल्लागंज।आबेदुल्लागंज क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए राहत का एक...