19.9 C
London
Monday, August 4, 2025
Homeभोपालछिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू, देश में पहले मामले...

छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू, देश में पहले मामले से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Published on

छिंदवाड़ाः

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में बर्ड फ्लू (एच5एन1) से पालतू बिल्लियों की मौत का मामला सामने आया है। इसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अगली एक महीने तक छिंदवाड़ा में पूरी तरह से मटन-चिकन और अंडों की खरीदी-बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्रों में सभी मटन और चिकन शॉप को सील कर दिया है।

डॉक्टर जीएस पक्षवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों छिंदवाड़ा में लगभग 18 बिल्लियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद 15 जनवरी को 4 और 22 जनवरी को 3 बिल्लियों के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए थे। 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में इनमें से दो पालतू बिल्लियों के सैंपल H5N1 (बर्ड फ्लू) पॉजिटिव मिले थे। देश में ऐसा पहली बार है जब घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।

मीट आई दुकानों में की गई सेंपलिंग
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस पक्षवार ने बताया कि मृत बिल्लियों को कच्चा मांस 2 मीट शॉप से लाकर खिलाया गया था। उन 2 दुकानों विक्की चिकन सेंटर और नावेल्टी सेंटर के यहां सैंपलिंग की गई, जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। प्रभावित क्षेत्र में प्रोटोकॉल का पालन कर संबंधित क्षेत्र में मटन, मुर्गी और अंडों को नष्ट किया गया था। साथ ही मार्केट में इनके क्रय विक्रय पर पाबंदी लगा दी गई थी।

65 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी आई नेगेटिव
शहरी क्षेत्र छिंदवाड़ा में पशु विभाग की ओर से लिए गए सैंपल में 2 बिल्लियों के सैंपल में एच5एन1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएमएचओ ने एक टीम बनाई थी। टीम ने संक्रमित क्षेत्र में बिल्लियों के संपर्क में आए 65 व्यक्तियों के सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी, पुणे भेजे गए थे। सभी 65 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से फिलहाल छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का खतरा टल गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

बर्ड फ्लू कितना खतरनाक
आपको बता दें कि बर्ड फ्लू एक प्रकार का इन्फ्लुएंजा है। इन्फ्लुएंजा एक एच5एन1 प्रकार का वायरस है। पानी के फव्वारे से शुरू हुआ वायरस मुर्गी पालन में सबसे तेजी से फैला। इसके प्रभाव में घरेलू पोल्ट्री फॉर्म आ जाते हैं। अगर यह वायरस किसी पक्षी में फैलता है तो उसके मरने की गति तेज हो जाती है। हालांकि यह वायरस इंसान से इंसान में नहीं फैलता है। लेकिन पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है।

Latest articles

भेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम

केसी दुबेभेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम,भारत हेवी...

सुबह उठते ही फोन देखने की आदत छोड़ें गर्दन दर्द और कई समस्याओं से बचें

सुबह उठते ही फोन देखने की आदत छोड़ें गर्दन दर्द और कई समस्याओं से...

अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ 

भेल भोपाल।अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ,राजधानी भोपाल में...

More like this

अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ 

भेल भोपाल।अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ,राजधानी भोपाल में...

राकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने

भोपालराकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने,भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के...

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...