19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeखेल411 रन, 60 चौके-छक्के... न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान गजब जीत, T20 में बल्लेबाजों...

411 रन, 60 चौके-छक्के… न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान गजब जीत, T20 में बल्लेबाजों का ऐसा तांडव

Published on

ऑकलैंड

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा। ऑकलैंड के ईडन पार्क की पाटा पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब बल्ले घुमाए। मैच में कुल 35.5 का खेल हुआ और इस दौरान दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 411 रन बने, जबकि 60 चौके और छक्के लगे। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 4 ओवर शेष रहते 9 विकेट से जीता तो 22 साल के हसन नवाज ने भयानक तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए शतक ठोका, जबकि कप्तान सलमान अली आगा ने 31 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 51 रन की पारी खेली।

हसन नवाज के शतक से टूटा बाबर आजम का रिकॉर्ड
मैच में 28 बाउंड्री न्यूजीलैंड की ओर से लगी, जबकि 32 बाउंड्री पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों के नाम रही। शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले हसन नवाज ने इस मैच में सिर्फ 44 गेंदों में शतक पूरा करते हुए पाकिस्तान के लिए 49 गेंदों में सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने का बाबर आजम का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया, जबकि 7 छक्के और 10 चौके उड़ाए। वह पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोकने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उसने पहले अहमद शहजाद, बाबर आजम (3 शतक), मोहम्मद रिजवान ने यह कारनामा किया था।

कीवी बल्लेबाजों ने भी खूब घुमाए बल्ले
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। कीवी टीम के लिए मार्क चैपमैन ने विध्वंसक बैटिंग करते हुए 44 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 94 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 31 रन ठोके। टिम सिफर्ट 9 गेंदों में एक चौका और 2 छक्के लगाए और 19 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3, जबकि शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट शादाब खान के नाम रहा।

हसन नवाज के आगे पहाड़ सरीखा लक्ष्य छोटा
205 रनों का भारी लक्ष्य देखकर लग रहा था कि पाकिस्तान घुटने टेक देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उसके लिए मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने तेज शुरुआत दी। हारिस 20 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के के दम पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, हसन नवाज ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी। उन्होंने 45 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्के के दम पर नाबाद 105 रन बनाए। सलमान आगा ने 51 रन की पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह 6 मैचों बाद पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में पहली जीत है। हालांकि, सीरीज में न्यूजीलैंड अभी भी 2-1 से आगे है।

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...