15.4 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीय'इमरान खान जेल से बाहर आ सकते हैं अगर वो...', पूर्व पाक...

‘इमरान खान जेल से बाहर आ सकते हैं अगर वो…’, पूर्व पाक PM की रिहाई पर क्या बोले शहबाज के एडवाइजर

Published on

इस्लामाबाद,

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि अगर पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान 9 मई 2023 की घटनाओं के लिए पूरी ईमानदारी से माफी मांगते हैं, तो उनकी रिहाई संभव हो सकती है. इस दिन इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया था.

Trulli

पूर्व और वर्तमान सरकारों ने इन दंगों के लिए PTI को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि पार्टी इन आरोपों को लगातार नकारती रही है. पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज के कार्यक्रम ‘जिरगा’ में बातचीत के दौरान राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान ने देश को राजनीतिक संकट में धकेल दिया था, यह सोचकर कि वह क्रांति ला सकते हैं. लेकिन, उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘यहां केवल राजनीतिक संघर्ष से ही जीत हासिल की जा सकती है, क्रांति की कोई संभावना नहीं है.’

क्या इमरान की रिहाई संभव?
उन्होंने PTI के इस्लामाबाद की ओर मार्च (24-26 नवंबर 2024) का हवाला देते हुए कहा कि इमरान खान के मौजूदा तरीकों से कोई सफलता नहीं मिल सकती. जब उनसे पूछा गया कि क्या इमरान खान की रिहाई संभव है, यदि वह 9 मई की हिंसा पर माफी मांगते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर वह माफी मांगते हैं, तो बातचीत आगे बढ़ सकती है या हम बातचीत कर सकते हैं.’

‘कोर्ट रिहा करेगा तो कोई आपत्ति नहीं’
इससे पहले राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि अगर अदालत इमरान खान को रिहा करती है तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को कोई आपत्ति नहीं होगी. गौरतलब है कि इमरान की पार्टी PTI, सरकार के साथ बातचीत विफल होने के बाद, विपक्षी दलों के साथ मिलकर सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रही है.

इस आंदोलन का उद्देश्य संविधान और कानून के शासन की बहाली और राजनीतिक कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करना है. राणा सनाउल्लाह के बयान ऐसे समय में आए हैं जब पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव बढ़ने की संभावना है, जिससे देश में और अधिक ध्रुवीकरण देखने को मिल सकता है.

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...