14.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमरकाले कपड़े पहन मलाइका ने किया रैंप वॉक तो लोगों ने गली...

काले कपड़े पहन मलाइका ने किया रैंप वॉक तो लोगों ने गली के कुत्तों से की तुलना, बोले- सब सर्जरी का कमाल

Published on

मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में इन दिनों लैक्मे फैशन वीक चल रहा है। जहां रोजाना अलग- अलग डिजाइनर अपने लेटेस्ट कलेक्शन को शोकेस कर रहे हैं। जिसके लिए बी-टाउन की फेमस हसीनाएं शोस्टापर बन रही हैं। इसी कड़ी में अब मलाइका अरोड़ा डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के लिए शोस्टॉपर बनीं और काले चमचमाते कपड़े पहनकर रैंप पर उतरीं। जहां उनका कातिलाना रूप दिखने को मिला, लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आया और उन्होंने हसीना को ही टारगेट करना शुरू कर दिया।

दरअसल, मलाइका ने रैंप पर शिमरी आउटफिट पहनकर जैसे ही एंट्री ली, तो बढ़ती उम्र में उनका ग्रेस के साथ ऊंची हील्स में वॉक करना फैंस को भा गया, लेकिन कुछ लोगों ने भद्दे कमेंट्स की जैसे बाढ़ ही लगा दी। किसी ने उन्हें आंटी कहा, तो कोई सर्जरी कराने की बात कह गया। लेकिन, हद तो तब हो गई जब गली के कुत्ते की वॉक का कंपेरिजन उनसे कर दिया। (फोटो साभार: योगेन शाह)

कंधे पर जैकेट ओढ़ किया रैंप वॉक
नम्रता ने इस कलेक्शन को खास महिलाओं के लिए डिजाइन किया है, जो हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। जहां बॉडी सूट के साथ कंधे पर जैकेट ओढ़ मलाइका ने रैंप वॉक करके सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, तो कुब्रा सैत भी अपना जलवा बिखेरती नजर आईं। हालांकि, मल्ला पर किए गए कमेंट्स ही चर्चा में छा गए और मलाइका का स्टाइलिश लुक बैक सीट पर चला गया।

आखिर क्या पहना है मलाइका ने?
मलाइका यहां ब्लैक टैंक टॉप अटैच बॉडीसूट पहने दिख रही हैं। जिसे उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ स्टाइल किया। जहां टॉप की प्लंजिंग नेकलाइन और बॉडी हगिंग फिटिंग उनके कर्व्स को कॉम्प्लिमेंट कर रही है। जिसके साथ जैकेट को उन्होंने कंधों पर कैरी टशन दिखाया। जिन पर लहरों की तरह बनी लाइन्स और सितारे शाइन लेकर आए रहे हैं। जहां 51 की उम्र में उनकी फिटनेस, ब्यूटी और कॉन्फिडेंस का डेडली कॉम्बिनेशन देखने को मिला।

नो जूलरी लुक किया फॉलो
वैसे मलाइका पर तो हर तरह के कपड़े जचते हैं, लेकिन काला रंग उन्हें कुछ खास तरीके से ही कॉम्प्लिमेंट कर जाता है। जैसे यहां भी हुआ, इसलिए ही तो उन्होंने लुक में जूलरी को ऐड न करते हुए बस आउटफिट को हाइलाइट होने दिया। वहीं, काली ऊंची हील्स उनके लुक को ग्लैमरस बनाने का काम कर गई।

एक्सप्रेशन और अदाएं एक नंबर, पर हो गईं ट्रोल
स्टाइल के मामले में तो मलाइका सबसे आगे हैं ही, लेकिन एक्सप्रेशन और अदाओं में भी वह एक नंबर हैं। बालों को साइड पार्टीशन करके ब्रैड बनाकर उन्होंने हाई पोनीटेल में बांधा, तो न्यूड मेकअप में एन्हांस होते उनके शार्प फीचर्स और चेहरे के हाव-भाव हॉटनेस का तड़का लगा गए। लेकिन, फिर भी लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए।

वीडियो सामने आते ही कमेंट्स की हुई भरमार
जैसे ही मलाइका का वीडियो सामने आया लोगों का रिएक्शन भी तेजी से वायरल होने लगा। कोई उनकी तारीफ करते हुए उन्हें 51 नहीं 15 साल की कह रहा है, तो किसी ने आंटी कहकर खिल्ली उड़ाई। हैरानी की बात तो ये है कि उन पर ये कमेंट्स पुरुष ही नहीं महिलाएं भी कर रही हैं।

जैसे एक ने उनकी कंगना से तुलना करते हुए रैंप वॉक को खराब बताकर कहा, ‘ये पीछे से कितनी वलगर दिख रही है। जब रोड पर ऐसे चल रही थी, तो लोग मीम बना रहे थे। अब रैंप पर है, तो तारीफ कर रहे हैं। कितने डबल स्टैंडर्ड हैं भाई।’ दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘इससे अच्छा तो हमारी गली के कुत्ते वॉक करते हैं।’

Latest articles

Eye Exercises:आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 3 आसान एक्सरसाइज़, आज ही करें और पाएं फायदा!

Eye Exercises: आजकल, बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी का स्क्रीन टाइम बहुत...

Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ भारत में आज से...

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

More like this