8.7 C
London
Friday, January 23, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में पत्रकार आरजू काजमी का बैंक खाता फ्रीज, हो सकती हैं...

पाकिस्तान में पत्रकार आरजू काजमी का बैंक खाता फ्रीज, हो सकती हैं अरेस्‍ट, शहबाज सरकार पर लगाए बड़े आरोप

Published on

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान की भारत समर्थक पत्रकार आरजू काजमी ने दावा किया है कि उनका बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने करीब साढ़े तीन मिनट का एक वीडियो बनाकर पाकिस्तान की सरकार पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में रहकर पत्रकारिता करना काफी मुश्किल काम है और उन्हें कभी भी सच्ची पत्रकारिता करने के लिए गिरफ्तार किया जा सकता है। आरजू काजमी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वो एक सच्ची पत्रकार हैं और उनका जीवन पत्रकारिता को ही समर्पित रहा है। जो पाकिस्तान की सरकार को पसंद नहीं है। आरजू काजमी ने कहा है कि पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानि FIA की तरफ से उन्हें एक चिट्ठी भेजी गई है।

आरजू काजमी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फोन करके उन्हें धमकियां दी जाती हैं, उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जाती है और अब उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। आरजू ने कहा कि “आज मैं अपने बैंक अकाउंट से कुछ पैसे निकालना चाहती थी, लेकिन मुझे पता लगा कि मेरा बैंक अकाउंट, उसके साथ साथ मेरा आईडी कार्ड, मेरा पासपोर्ट, सबकुछ FIA और पाकिस्तान की एजेंसियों की तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है।”

आरजू काजमी ने जताया गिरफ्तारी का खतरा
आरजू काजमी ने वीडियो में कहा है कि “मुझे ये कहा गया है कि आप कहीं नहीं जा सकती हैं, आपके सभी कार्ड्स ब्लॉक कर दिए गये हैं, आप ना पैसा निकाल सकती हैं और ना ही कोई काम कर सकती है।” आरजू ने आगे कहा कि “मुझे एक नंबर दिया गया और कहा गया कि ये FIA का नंबर है और इस नंबर पर संपर्क करें, लेकिन वो नंबर बंद जा रहा है।” आरजू ने कहा कि “मुझे सुनने में आ रहा है कि मुझे गिरफ्तार करने की भी तैयारी की जा रही है।” आरजू ने आरोप लगाते हुए कहा है पाकिस्तान में रहते हुए अगर हम सच्ची पत्रकारिता करते हैं तो ये बहुत हिम्मत और बहादुरी की बात है। आरजू ने वीडियो में कहा है “गलत नंबर इसलिए दिया गया है, ताकि वो नंबर बंद जाए और लोगों को ये बताया जाए कि मैंने कॉन्टेक्ट किया ही नहीं। और इस बिनाह पर उनके लिए मुझे गिरफ्तार करना काफी आसान हो जाता है।”

आरजू काजमी के इस सनसनीखेज आरोपों के बाद पाकिस्तान के कई पत्रकार उनके समर्थन में आ गये हैं। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार आजाद सईद, जो निर्भिक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने आरजू काजमी के समर्थन में एक ट्वीट किया है। उनका ये ट्वीट ऊर्दू में है, जिसका हम ट्रांसलेट किया है। इस ट्वीट में आजाद कहते हैं कि “साहसी आरजू काजमी का 3 मिनट का वीडियो सुनें। पत्रकार संस्थाओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और कानून के रखवालों को PECA के काले कानून के बारे में अपनी आवाज उठानी चाहिए। पत्रकार संगठनों को भी आत्म-जवाबदेही की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। इस समय, आरजू काजमी और आलोचना का शिकार हुए वास्तविक पत्रकारों के लिए आवाज उठानी होगी।”

आपको बता दें कि आरजू काजमी अकसर भारत सरकार की नीतियों और भारत में होने वाले डेवलपमेंट्स की तारीफ करती रहती हैं। भारत में उनका एक बड़ा फैन बेस हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि “मेरे भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों को लगता है कि पाकिस्तान में उनका कोई भविष्य नहीं है। मेरे दादा और उनका परिवार बेहतर भविष्य के लिए प्रयागराज और दिल्ली से पाकिस्तान चले आए। वाट लगा दी दादा जी ने।” उनका ये बयान भारत में काफी वायरल हुआ था। आरजू काजमी इस्लामाबाद में रहती हैं और पहले भी पाकिस्तानी सेना के निशाने पर आ चुकी हैं।

Latest articles

बीएचईएल झांसी में राजभाषा एवं गुणवत्ता वृत्त पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

भेल झांसी।सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), झांसी के जयंती...

बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने 61वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित किया

भेल हरिद्वार।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  के. सदाशिव मूर्ति...

बीएचईएल में नव-नियुक्त अभियंता प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भेल हरिद्वार।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में नव-नियुक्त अभियंता प्रशिक्षुओं के लिए कॉमन इंडक्शन...

जीभ का कैंसर (Tongue Cancer): क्या यह पूरी तरह ठीक हो सकता है? स्टेज-1 के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज!

Tongue Cancer: अक्सर हम जीभ पर होने वाले छालों या निशानों को साधारण समझकर...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...