9 C
London
Wednesday, January 21, 2026
Homeराज्यUP में अपराधी बेखौफ… रामपुर रेप कांड पर भड़के राहुल गांधी बोले-...

UP में अपराधी बेखौफ… रामपुर रेप कांड पर भड़के राहुल गांधी बोले- कब तक बेटियों से होती रहेगी दरिंदगी?

Published on

रामपुर:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में दलित समाज से आने वाली 11 साल की दिव्यांग बच्ची के साथ हुए अमानवीय यौन उत्पीड़न को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए यूपी में बेटियों और दलितों के खिलाफ बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 वर्षीय दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली है। UP में लगातार ऐसे अपराध साफ़ तौर पर साबित करते हैं कि BJP सरकार में दलित और विशेष रूप से बेटियां, पूरी तरह असुरक्षित हैं।

उन्होंने आगे लिखा- ये BJP की दलित और महिला विरोधी मानसिकता का ही नतीजा है कि अपराधी कानून व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित लाचार! आखिर कब तक उत्तर प्रदेश की बेटियां ऐसी दरिंदगी का शिकार होती रहेंगी? प्रशासन से सीधी-सीधी मांग है- अपराधी पर कठोर कार्रवाई करे और पीड़िता और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए।

गौरतलब है कि रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र में पैसे का लालच देकर एक 11 साल की दिव्यांग बच्ची को बुलाकर रेप किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची को मेरठ रेफर कर दिया गया है। आरोपी को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर लंगड़ा करके गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को आरोपी दान सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

रामपुर पुलिस के मुताबिक बच्ची मंगलवार को बहन के साथ गांव के बाहरी हिस्से में कंडे (उपले) लेने गई थी। बच्ची पीछे रह गई। बड़ी बहन कंड़े लेकर घर आ गई। लेकिन बच्ची नहीं लौटी। परिजनों ने धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर से बच्ची के गुम होने का ऐलान मंगलवार देर शाम को कराया और देर रात तक उसे तलाशते रहे। लेकिन कोई पता नहीं चला।

बुधवार को प्रेम सिंह को अपने खेत में कमरे के पीछे बच्ची लहूलुहान हालत में कराहते मिली। वह बच्ची को उसके घर ले गया।परिजन पीड़िता को अस्पताल ले गए। पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके से सबूत जुटाए। डॉक्टर अंजू सिंह ने रेप किए जाने, पीड़िता के चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार करने की बात कही। उसका चेहरा सूज गया है। उसके शरीर पर कई जख्म के निशान मिले।

पीड़िता की गंभीर हालत देखते हुए रेफर किया गया है। एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्रा के मुताबिक मासूम की मां की शिकायत पर धारा 65(2) BNS और 5M/6 POCSO ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और अन्य सबूतों के आधार पर दान सिंह (24) का नाम सामने आया।

पुलिस ने बुधवार देर शाम आरोपी की घेराबंदी की। दान सिंह ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल दान सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने पूछताछ में घटना करना स्वीकार किया है। गुरुवार को दान सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Latest articles

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

दादाजी धाम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा

भोपाल।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में...

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...