UPSC : अरे मेरे मध्य प्रदेश के शेर और शेरनियों! सुनो, इस बार UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) के इम्तिहान में अपने MP वालों ने ऐसा ‘धमाका’ किया है कि हर तरफ उनकी ही चर्चा है! छोटे-छोटे कस्बों से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक के हमारे भाई-बहनों ने कमाल कर दिखाया है, और IAS, IPS बनकर प्रदेश का नाम रौशन किया है! हमारे मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव भी इस ‘शानदार’ प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और उन्होंने सबको दिल से बधाई दी है!
UPSC कस्बों की ‘मिट्टी’ में पला, दिल्ली में ‘चमक’ दिखा
इस बार UPSC के रिजल्ट में MP के कई ऐसे लड़के-लड़कियां छा गए हैं जो छोटे-छोटे गाँवों और कस्बों से निकलकर आए हैं। इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है। ये दिखाते हैं कि अगर हौसला बुलंद हो तो जगह मायने नहीं रखती। इन बच्चों ने साबित कर दिया कि MP की ‘मिट्टी’ में भी ‘सोना’ उगता है, बस उसे तराशने की ज़रूरत है! दिल्ली के गलियारों में अब इन ‘देसी’ हीरों की चमक खूब दिख रही है!
UPSC शहरों के ‘पढ़े-लिखे’, देश की करेंगे ‘सेवा’!
सिर्फ कस्बे ही नहीं, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के बच्चों ने भी UPSC में अपना जलवा दिखाया है। इन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई और मेहनत से अच्छे रैंक हासिल किए हैं। ये पढ़े-लिखे नौजवान अब देश की सेवा करेंगे और तरक्की में अपना योगदान देंगे। इनका कहना है कि MP में रहकर भी अच्छी तैयारी की जा सकती है, बस सही गाइडेंस और मेहनत ज़रूरी है।
UPSC सीएम ने ठोकी ‘पीठ’, कहा ‘तुम हो MP की शान’!
हमारे मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव, इन सभी कामयाब बच्चों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने खुले दिल से सबको बधाई दी है और कहा है कि ये सभी MP की ‘शान’ हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इन बच्चों की कामयाबी दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा देगी और MP में भी अब IAS-IPS बनने का जज़्बा और बढ़ेगा। सीएम ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और कहा है कि प्रदेश सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है।
तो मेरे MP के जवान दोस्तों, देखो! तुमने कर दिखाया! कस्बों से लेकर शहरों तक, हर जगह तुमने अपना दम दिखाया है। UPSC में ये जो ‘जलवा’ तुमने बिखेरा है, वो वाकई काबिले-तारीफ है। ऐसे ही मेहनत करते रहो और देश का नाम रौशन करते रहो! जय हिन्द! जय मध्य प्रदेश!