9.3 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeराज्य'नए नए हिंदू बने लोग हैं, जवाब मिलेगा'… पगड़ी उछलने पर भड़के...

‘नए नए हिंदू बने लोग हैं, जवाब मिलेगा’… पगड़ी उछलने पर भड़के राकेश टिकैत, कल बुलाई महापंचायत

Published on

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत की पगड़ी उछाले जाने का मुद्दा गरमा गया है। हिंदू संगठनों की रैली में पहुंचे राकेश टिकैत को विरोध का सामना करना पड़ा। रैली के दौरान उन पर झंडे से वार हुआ। इसके बाद उनका आक्रोश सामने आया है। शुक्रवार को अपने ही गढ़ मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत को तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित जनआक्रोश रैली के दौरान कुछ लोगों ने उनके सिर पर झंडा मार दिया, जिससे उनकी पगड़ी भी गिर गई। इस घटना से टिकैत काफी नाराज हो गए। उन्होंने विरोधियों को करारा जवाब देने की बात कही।

जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत के पहुंचते ही कुछ लोगों ने वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए। मंच की ओर झंडे लहराते हुए विरोध किया। इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की में उनकी पगड़ी उतर गई। घटना से आक्रोशित राकेश टिकैत ने मंच से जवाब देते हुए कहा कि ये कुछ नए नए हिंदू बने हैं। नागपुरिया मानसिकता के लोग हैं जो देश को बांटने का काम कर रहे हैं। वहीं, नरेश टिकैत ने किसानों और जाटों की इमरजेंसी महापंचायत बुलाई है। इसमें अहमद फैसले की उम्मीद जताई जा रही है।

टिकैत ने बोला हमला
राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं था, बल्कि एक राष्ट्रवादी उद्देश्य के लिए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश थी। उन्होंने कहा कि हम डरपोक नहीं हैं। जिन लोगों ने यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे, और वो भी इसी मैदान से। उन्होंने यह भी कहा कि इन विरोधियों को न तो देश की समझ है और न ही इतिहास का ज्ञान। टिकैत बोले, हम भारतीय हैं। इनसे पूछिए कि ये भारतीय हैं या नागपुरिया एजेंडे पर काम कर रहे हैं।

घटना के बाद राकेश टिकैत के समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर पर जुटने लगे हैं। संभावना है कि किसान नेता विरोध का जवाब देने के लिए कोई रणनीतिक निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने चुनौती दी कि भविष्य में इससे दोगुनी भीड़ जुटाकर वे विरोधियों को जवाब देंगे।

नरेश टिकैत भड़के
राकेश टिकैत का विरोध किए जाने और उन पर हमला मामले में मुखिया नरेश टिकैत भावुक हो गए। इस घटना के बाद से ही मुजफ्फरनगर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इसको लेकर जाटों और किसानों की इमरजेंसी महापंचायत कल बुलाई गई है। जाटों की महापंचायत में भारी भीड़ आने की संभावना जताई गई है। दरअसल, मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पर हमला हुआ। उनकी पगड़ी उछाली गई। धक्कामुक्की हुई। देश के गद्दारों को गोली मारो…वाले नारे लगाए गए।

इस मामले में नरेश टिकैत ने कहा कि सिसौली में मीटिंग हुई है। मुखिया नरेश टिकैत ने भावुक स्वर में जाटों के मान-सम्मान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इतिहास पर दाग लगाना नहीं चाहते, वरना जवाब देने में सक्षम हैं। कल की महापंचायत में कुछ बड़े निर्णय की उम्मीद जताई जा रही है।

Latest articles

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 11 दिन शेष, मिस किया तो एक साल करना होगा इंतजाररविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग...

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अपने अंतिम...

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

More like this

बोगस कंपनी बनाकर 10 करोड़ का लेनदेन फर्जी

बैतूल।बैतूल में साइबर अपराध के एक संगठित और हाईटेक नेटवर्क का खुलासा हुआ है।...

नकली नोट बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर ।इंदौर में ब्रांच ने नकली नोट गिरोह के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार...

इंदौर के पास मुंबई–आगरा फोरलेन पर दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग

इंदौर।इंदौर के पास मानपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह मुंबई–आगरा फोरलेन पर उस समय अफरा-तफरी...