10.1 C
London
Saturday, December 6, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीय9 ठिकाने तबाह, 90 आतंकी ढेर… एयरस्ट्राइक पर पहले झूठ, फिर PAK...

9 ठिकाने तबाह, 90 आतंकी ढेर… एयरस्ट्राइक पर पहले झूठ, फिर PAK सेना को माननी पड़ी 24 हमलों की बात

Published on

नई दिल्ली,

सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, भारतीय सेना की आतंक पर हर कार्रवाई के सबूत मांगने वाला पाकिस्तान इस बार बिलबिला रहा है. सेना ने ऐसा एक्शन लिया कि वह छिपाए नहीं छिप रहा. पाकिस्तान छिपाए भी तो कितना. आतंक के आका ने पर्देदारी करने की कोशिशें तो कीं, लेकिन कितनी करे. वीडियो और तस्वीरें, हमले के बाद पाकिस्तान के कई चैनलों पर प्रसारण ने इस एक्शन को छिपाने की गुंजाइश ही नहीं छोड़ी. फिर भी, अपनी आदत के अनुसार पाकिस्तान, भारत के इस एक्शन को कम से कमतर दिखाने की हर संभव कोशिश में जुटा नजर आया.

भारत की सेनाओं ने पाक अधिकृत कश्मीर समेत पाकिस्तान के नौ शहरों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारतीय सेना की मिसाइल स्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तबाह हो गए. 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कई दिन तक हमले की बात से ही इनकार करते रहे पाकिस्तान की सेना ने भी माना है कि भारत ने उसके छह शहरों में 24 हमले किए हैं. पड़ोसी देश की ओर से पहले तीन, फिर चार, इसके बाद पांच और अंत में छह जगह भारत के हमला करने की बात कही गई.

ISPR के DG ने पहली कही तीन जगह हमले की बात, फिर चार
सबसे पहले पाकिस्तान की ओर से इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारतीय हमले की बात मानी और यह कहा कि भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में आधी रात को कायराना हमला किया. देर रात 1 बजकर 6 मिनट पर पाकिस्तान चैनल एआरवाई न्यूज से उन्होंने कहा कि दुश्मन (भारत) ने अब से कुछ समय पहले बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके की सुभानल्ला मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में एयरस्ट्राइक की है. इस उकसावे का जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान इसका जवाब अपने चुने गए समय और स्थान पर देगा. बाद में आईएसपीआर की ओर से चार जगह हमले की बात मानी गई.

प्रधानमंत्री शहबाज ने माना- पांच जगह हुआ हमला
आईएसपीआर के डीजी जनरल अहमद शरीफ चौधरी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान आया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पांच जगह हमला किया है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास भारत की ओर से थोपे गए युद्ध का जोरदार तरीके से जवाब देने का अधिकार है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रिहायशी इलाकों पर हमले की बात कही और दावा किया कि भारत ने यह हमले अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं. हम इसका माकूल जवाब देंगे.

बाद में माननी पड़ी छह जगह 24 हमलों की बात
पाकिस्तान की सेना और सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के बयान बार-बार बदल रहे हैं. सेना ने पहले तीन और फिर चार जगह हमले की बात मानी. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पांच जगह हमले की बात स्वीकार की, तो बाद में पाकिस्तानी सेना ने छह जगह हमले की बात मानी है. पाकिस्तानी सेना की ओर से एक बयान में कहा गया है कि छह जगहों पर 24 हमले हुए हैं. पाकिस्तानी सेना ने यह भी दावा किया है कि भारत के इन हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.

पाकिस्तान की सेना मुस्तैदी के दावे कर रही थी. भारत की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने का दंभ भरा जा रहा था. पड़ोसी देश हाईअलर्ट पर था. लेकिन भारत की सेना ने उसके तमाम एहतियाती उपायों को धता बता आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत को बात-बात पर परमाणु बम की गीदड़भभकी देने वाले वहां के हुक्मरान और पाकिस्तानी सेना, दोनों को अपने शर्मसार होने की बात खुद माननी पड़ रही है. भारतीय एक्शन के बाद पाकिस्तान के लोगों ने अपने आसपास इमारतों से उठती आग की लपटें, मौके पर पहुंचे राहतकर्मियों की तस्वीरें और वीडियो खुद दिखाने शुरू कर दिए.

पाकिस्तान में सेना के एक्शन पर भारत ने क्या कहा
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के एक्शन को लेकर भारत के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर नौ स्थान निशाना बनाए गए हैं. हमारा एक्शन गैर उकसावे वाला है. भारत ने लक्ष्य चुनने में संयम बरता है और पाकिस्तान के किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. यह कदम निर्दयी पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी.

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...

ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसा, भारतीय महिला की मौत

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया में तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रही भारतीय महिला को टक्कर मार...