16.1 C
London
Monday, November 3, 2025
Homeराजनीतिअगर पाक ने कोई हरकत की तो… ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA...

अगर पाक ने कोई हरकत की तो… ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल की चीन को दो टूक

Published on

नई दिल्ली

कहते हैं, युद्ध सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि कूटनीति के गलियारों में भी लड़ा जाता है, और भारत ने यही करके दिखाया है! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को धूल चटाने के बाद अब भारत ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की मुहिम छेड़ दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने इस खेल को इतनी खामोशी और चतुराई से अंजाम दिया कि दुनिया देखती रह गई। उन्होंने चीन के विदेश मंत्री से कहा कि अगर पाकिस्तान कोई हरकत करता है तो हम पूरी तरह जवाब देने के लिए तैयार हैं।

डोभाल की चीन को दो टूक
बुधवार को डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर दो टूक बात की। उनका संदेश साफ था – भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने उंगली उठाई, तो भारत उसका हाथ मोड़ने में देर नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने तनाव बढ़ाने का फैसला किया तो भारत जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बातचीत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आई, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से नेस्तनाबूद कर दिया। यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब था।

वैश्विक कूटनीति में डोभाल का दम
डोभाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई, जापान, रूस और फ्रांस के शीर्ष अधिकारियों से संपर्क साधा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डोभाल ने अमेरिका के एनएसए मार्को रुबियो, ब्रिटेन के जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन, यूएई के शेख तहनून, जापान के मासाताका ओकानो, रूस के सर्गेई शोइगु और फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार से बात की।

भारत का संदेश: संयमित, मगर सख्त
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “डोभाल ने सभी को भारत के कदमों की बारीकी समझाई। हमारा तरीका संयमित और तनाव न बढ़ाने वाला था। भारत ने साफ कहा – हम जंग नहीं चाहते, लेकिन अगर पाकिस्तान ने हरकत की, तो हम तैयार हैं।”

ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, सरजल और PoK के पांच ठिकानों पर सटीक हमले किए। विशेष हथियारों से किए गए इन हमलों ने ISI के पोषित आतंकी ढांचे को तहस-नहस कर दिया।

भारत की शर्त: शांति, मगर अपनी शर्तों पर
डोभाल ने हर देश को यही समझाया कि भारत ने अपनी सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया। भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन अपनी रक्षा में पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने दोहराया कि भारत पहले हमला नहीं करेगा, मगर हमले का जवाब जरूर देगा।

दुनिया की नजर, पाकिस्तान पर दबाव
इस कूटनीतिक चाल से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया है। अब सारी दुनिया की नजर इस बात पर है कि पाकिस्तान अगला कदम क्या उठाता है। एक बात तो साफ है – भारत ने न सिर्फ मैदान में, बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया है।

Latest articles

ठेका श्रमिकों और भेल कर्मचारियों के मोबाइल ले जाने पर लग सकता है बैन

भोपाल।बीएचईएल प्रबंधन कारखाना परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा सकता है। ठेका...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...