भोपाल।
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात भोपाल के बोट क्लब पर हुआ। रंग-बिरंगी रोशनी, लेजर शो और आतिशबाजी के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खेलों की मशाल प्रज्ज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की वाटर प्रोजेक्शन तस्वीरें आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपए के चेक प्रदान किए।
Read Also: एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट
खेलो एमपी यूथ गेम्स में प्रदेश के 313 विकासखंडों से करीब डेढ़ लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताएं 31 जनवरी तक 28 खेलों में आयोजित होंगी। राज्य स्तर पर विजेताओं को करीब 4 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
