दिल्ली
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने कैसे किया कमाल, इस बात की हर छोटी-बड़ी जानकारी एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ थी। इसलिए 7 मई को हमने केवल आतंकी ठिकानों पर ही हमला किया था। मगर, अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ देना उचित समझा। इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इसके बाद हमने जवाबी कार्रवाई की। इसमें उसका जो भी नुकसान हुआ, इसके लिए वो खुद जिम्मेदार था। हमारी एयर डिफेंस सिस्टिम दीवार की तरह खड़ी रही। इसको भेदना दुश्मन के लिए असंभव था।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी आकाश सिस्टम का इस्तेमाल हुआ। पाकिस्तान की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई। पिछले कुछ सालों में आतंक की गतिविधियों के तरीके में बदलाव आ रहा था। मिलिट्री के साथ-साथ मासूमों पर भी हमले हो रहे थे। पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था
एयर मार्शल एके भारती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने कैसे कमाल किया। उन्होंने कहा कि 7 मई को भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। यह हमला आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ था। लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया। इसलिए भारत को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बहुत मजबूत था। दुश्मन उसे भेद नहीं पाया।
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारत ने स्वदेशी आकाश सिस्टम का इस्तेमाल किया। इस सिस्टम ने पाकिस्तान की चीनी मिसाइल PL-15 को भी मार गिराया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकियों के हमले करने के तरीके बदल गए हैं। अब वे सेना के साथ-साथ आम लोगों पर भी हमला कर रहे थे। पहलगाम तक आतंकियों ने बहुत गलत काम किया था।