17.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराष्ट्रीयपाकिस्‍तान किराना हिल्स में रखता है परमाणु बम? भारतीय वायुसेना ने हमले...

पाकिस्‍तान किराना हिल्स में रखता है परमाणु बम? भारतीय वायुसेना ने हमले से किया ‘इनकार’, जानें क्‍यों सहमी हुई थी दुनिया

Published on

इस्लामाबाद/नई दिल्ली

भारत ने साफ कर दिया है कि उसने किसी भी परमाणु स्थल पर हमला नहीं किया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया।” उन्होंने सोशल मीडिया और वैश्विक मीडिया में इस बात को लेकर लगाए जा रहे सभी अनुमानों, रिपोर्ट्स और अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। इन रिपोर्ट्स में लगातार दावे किए जा रहे थे कि क्या भारतीय सेना ने पाकिस्तान के “परमाणु भंडारण” स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की है। ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया को जब भारतीय अधिकारी संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या भारत ने पाकिस्तान के परमाणु भंडारण स्थल पर हमला करने की कोशिश की है।

आपको बता दें कि भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट राजीव घई, डायरेक्ट जनरल ऑफ एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती और डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशंस वायस एडमिरल एएन प्रमोद ने आज बताया है कि कैसे भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है।

किराना हिल्स पर हमले की रिपोर्ट खारिज
किराना हिल्स पर हमला किए जाने को लेकर पूछे गये सवाल पर जवाब देते हुए एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार किराना हिल्स पर जमा किए हैं, चाहे वहां कुछ भी हो। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया। यह उन लक्ष्यों की सूची में नहीं था, जिनके बारे में हमने आपको बताया था।” आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमला किया है, जो सरगोधा एयर बेस के करीब है और शायद यहां “परमाणु हथियारों का भंडारण किया जाता है”। दरअसल, पाकिस्तान में हाल ही में आए भूकंपों को “परमाणु भंडारण स्थल पर हमले” से जोड़ा गया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु वारहेड्स हैं, जिन्हें अलग अलग जगहों पर रखा गया है। दावा किया गया है कि उनमें से एक स्थल किराना हिल्स है। ये पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठान है। यह क्षेत्र पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के शुरुआती चरणों में एक प्रमुख स्थल रहा है। यहां पर साल 1983 से 1990 के बीच कई उप-गंभीर (subcritical) परमाणु परीक्षण किए गए थे। किराना हिल्स सरगोधा शहर के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और यह क्षेत्र लगभग 100 वर्ग मील में फैला हुआ है। विकिपीडिया के मुताबिक भौगोलिक लिहाज से ये क्षेत्र काफी मुश्किल है। किराना हिल्स, पाकिस्तान एयरफोर्स के मुशाफ बेस का हिस्सा है।

पाकिस्तान ने किए हैं परमाणु परीक्षण
विकिपीडिया के मुताबिक साल 1983 से 1990 के बीच पाकिस्तान ने यहां “किराना-I” कोडनेम के तहत 24 उप-गंभीर परमाणु परीक्षण किए। ये परीक्षण मुख्य रूप से परमाणु हथियारों की डिजाइन और कार्यप्रणाली की जांच के लिए थे। ये असली में परमाणु बम के परीक्षण नहीं थे, बल्कि उनके कंपोनेंट्स के थे। इस दौरान इस इलाके में गुप्त सुरंगों को निर्माण किया गया। दिप्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक इस क्षेत्र में पाकिस्तान ने कम से कम 10 सुरंगों का निर्माण किया है, जिनका इस्तेमाल अलग अलग हथियारों और मिसाइलों को टेस्ट के लिए किया जाता है। सैटेलाइट से बचाने के लिए सुरंगों का निर्माण किया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन सुरंगों को बमों के हमले से बचाने के लिए काफी मजबूती से डिजाइन किया गया है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली।बीएचईएल को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’...

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....