15.9 C
London
Tuesday, July 22, 2025
Homeराज्यगंगा में स्नान करने दौरान एक ही परिवार के 5 लोग डूबे,...

गंगा में स्नान करने दौरान एक ही परिवार के 5 लोग डूबे, 3 भाई-बहन की मौत से इलाके में मातम; दो को बचाया गया

Published on

मुंगेर

बिहार के मुंगेर जिले में बरदह गंगा घाट में आज मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग डूबे। जिसमें से दो लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मरने वाले तीनों सदस्य आपस में भाई-बहन थे।

गहरे पानी में जाने के कारण हुआ हादसा
दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गंगा घाट पर स्नान करने के लिए एक ही परिवार के पांच लोग गए थे। स्नान के दौरान सभी लोग गहरे पानी में चल जाने से जहां सभी लोग डूबने लगे, वही गंगा नदी में जा रही नाव ने डूब रहे सभी लोगों मे से दो लोगों को बचा लिया लेकिन तीन लोगो को बचा नहीं पाए।

एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला
मामले की जानकारी मिलने के बाद सीताकुंड कल्याण चक गांव के काफी संख्या में ग्रामीण बरदह गंगा घाट पहुंचे और स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू की। वही कई घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर गोताखोर की टीम और एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया, जहां गंगा में डूबे हुए तीनों लोग की खोजबीन की गई। काफी घंटों मशक्कत के बाद तीनों को गंगा से निकाला गया। जिसके बाद सभी को मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

दो भाई के साथ बहन की मौत से मातम
मृतक में 22 वर्षीय काव्या उर्फ शालो कुमारी, 16 वर्षीय हर्ष कुमार और 15 वर्षीय अमन कुमार राज शामिल है। तीनो संजय यादव के पुत्र और पुत्री है। वो सभी मुफस्सिल थाना के सितलपुर गांव के निवासी है।

कुल देवता स्थापित करने के पहले सभी गए थे गंगा स्नान के लिए
वहीं परिजनों ने बताया कि घर की कुल देवता को घर में स्थापित कल होना था। इसी को लेकर घर की महिला और बच्चे गंगा स्नान के लिए बरदह गंगा घाट गए थे। स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इसी दौरान गंगा में जा रही नाव पर बैठे दो लोगों को बचा लिया गया। लेकिन तीन बच्चे डूब गए। परिजनों ने बताया की सभी बच्चे पढ़ने-लिखने वाले थे और उन्हें नदी में तैरने के लिए नहीं आता था।

Latest articles

घायल छात्रा से मिलीं राज्यमंत्री श्रीमती गौर, अधिकारियों को हर संभव मदद करने के दिए निर्देश

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र...

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

More like this

CM Mohan Yadav: स्पेन में MP के CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा दांव Inditex को दिया निवेश का न्योता, बनेगा ग्रीन टेक्सटाइल हब

CM Mohan Yadav:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दूसरे...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....