18.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराष्ट्रीयजाति जनगणना से पहले आरएसएस की बड़ी पहल, राजनीतिक लाभ के लिए...

जाति जनगणना से पहले आरएसएस की बड़ी पहल, राजनीतिक लाभ के लिए न हो इस्तेमाल, इस इरादे से समिति बनाने पर विचार

Published on

नई दिल्ली

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जनगणना के साथ ही जाति जनगणना भी शामिल करने की घोषणा के बाद RSS एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। RSS जाति व्यवस्था की जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए एक समिति बनाने पर विचार कर रहा है। यह समिति सामाजिक-राजनीतिक चिंताओं पर एक व्यवस्थित दृष्टिकोण तैयार करेगी। RSS का मानना है कि जाति आधारित डेटा का उपयोग केवल सार्वजनिक कल्याण के लिए होना चाहिए, न कि राजनीतिक लाभ के लिए। संगठन का शीर्ष नेतृत्व इस आंतरिक विचार पर मंथन कर रहा है।

जाति व्यवस्था का जमीनी विश्लेषण करेगी समिति
RSS के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार यह सुझाव आंतरिक संचार के माध्यम से दिया गया है। इससे पता चलता है कि RSS जाति समीकरणों और सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। एक अन्य पदाधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित समिति को मौजूदा जाति संबंधी डेटा का विश्लेषण करना चाहिए। साथ ही, नए सर्वेक्षण भी करने चाहिए, ताकि कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावशीलता को समझा जा सके। समिति को ऐसे प्रमाण-आधारित बातों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो राज्य और केंद्र सरकारों के लिए नीति निर्धारण में मदद कर सकें।

‘डेटा का उद्देश्य सामाजिक उत्थान होना चाहिए’
RSS हमेशा से इस बात पर जोर देता रहा है कि इस कदम का उद्देश्य जातिगत विभाजन को गहरा करना नहीं है, बल्कि उन चीजों को खत्म करना है जो लोगों को बांटती हैं। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘इस देश में ऐसी ताकतें हैं, जिन्होंने लंबे समय से जाति पहचान के आधार पर हिंदुओं को विभाजित करने की कोशिश की है। उनका एकमात्र उद्देश्य राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए हिंदुओं को विभाजित करना रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं होने दिया जा सकता। डेटा का उद्देश्य उत्थान होना चाहिए, न कि वोट-बैंक का गणित।’ इसका मतलब है कि डेटा का इस्तेमाल लोगों को ऊपर उठाने के लिए होना चाहिए, न कि सिर्फ वोटों के लिए।

आरएसएस का समाजिक समरसता पर जोर
जनगणना के साथ जाति की गिनती के मुद्दे पर, RSS ने एक संतुलित रुख अपनाया है। वह जाति-आधारित असमानताओं को स्वीकार करता है, लेकिन उन्हें राजनीतिक रंग देने का विरोध करता है। RSS का मानना है कि ‘समाजिक समरसता’ ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। प्रस्तावित ढांचे में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, कल्याणकारी परिणामों की निगरानी करने और चुनावी लाभ के लिए डेटा के दुरुपयोग को रोकने के लिए सिफारिशें शामिल होंगी। एक पदाधिकारी ने कहा, ‘एक ऐसा खाका बनाने का विचार है, जो सरकारों को न्यायपूर्ण ढंग से कार्य करने में सक्षम बनाए।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी जाति डेटा को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल न करे। इससे उद्देश्य विफल हो जाएगा।’

जातिगज डेटा का कल्याण के लिए इस्तेमाल पर जोर
RSS ऐसे समय में यह विचार कर रहा है, जब जाति विमर्श ने राष्ट्रीय राजनीति एक नई बहस को जगह दी है। RSS का दृष्टिकोण आंतरिक सहमति बनाने पर केंद्रित है कि जाति वास्तविकताओं को कैसे संबोधित किया जाना चाहिए। इसमें सामाजिक सद्भाव और जातिगत डेटा-समर्थित कल्याण पर जोर दिया गया है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली।बीएचईएल को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’...

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....