24.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeभेल न्यूज़जीआईएस में इंडिया इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2025 का आयोजन

जीआईएस में इंडिया इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2025 का आयोजन

Published on

भोपाल

तीन दिवसीय इंडिया इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2025 के द्वितीय संस्करण का आयोजन भारतीय मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के संयुक्त तत्त्वाधान में एमएसएमई एक्जीवीसन सेंटर गोविदपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम के समापन सत्र व में संघ के वरिष्ठ प्रचारक ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीश मध्य प्रदेश के युवा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी व भाजपा संगठन प्रदेश महामंत्री विधायक भगवान दास सबनानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों ने प्रतिभाग कर रहे सभी सरकारी व गैर सरकारी विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया उनके उत्पादों की जानकारी ली व सभी से वार्ता की इसके साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजकों को भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के आयोजक व भारतीय मीडिया व इवेंट संस्था के डारेक्टर भरत बालियान ने बताया कि एक्सपो में मध्य प्रदेश के साथ ही देश के 20 राज्यों से 80 एमएसएमई की कंपनियों ने इस बार प्रतिभाग किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं से एमएसएमई उद्यमियों को लाभांवित करना है। इसके साथ देश के विभिन्न राज्यों से उद्यान, खाद्य, जल प्रबंधन कृषि, पशु पालन के साथ पर्यटन विभाग ने भी अपने स्टॉल लगा कर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की एक्सपो में उद्यमियों इंडस्ट्रीयल एरिया के साथ ही बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्रों व किसानों ने भी प्रतिभाग किया।

एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी इस आयोजन के लिए भारतीय मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोशिएशन को सपोर्ट किया जा रहा है। गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एशोसीएशन के अध्यक्ष विजय गौड़ ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कॉलेज के बच्चों ने मंत्री के साथ भारत माता की जय के जयकारे से पूरा प्रांगण गूंज उठा।

एक्सपो का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करना है – भारती मीडिया ऐंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड व गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के द्वारा तीन दिवसीय इंडिया इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण का आयोजन 14 से 16 मई को भोपाल के गविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया के एमएसएमई एक्जीवीसन हॉल में किया जा रहा है कार्यक्रम को एमएसएमई मंत्रालय द्वारा भी सपोर्ट किया जा रहा है।

एक्सपो के आयोजक भरत बालियान व विजय गौड़ ने बताया कि इस तरह के एक्सपो का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही ज्यादा से ज्यादा msme उद्यमियों को लाभांवित करना है जिससे वो अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर सके व उससे लाभ ले सके।

भरत बालियान ने बताया कि पिछले वर्ष से इस बार अधिक एमएसएमई कंपनियों ने एक्सपो में अपने स्टॉल लगाए है यह हम सभी के लिए शुभ संकेत है साथ कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया है….

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...