10.1 C
London
Saturday, December 6, 2025
Homeखेलआरसीबी के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को झटका, हैदराबाद के...

आरसीबी के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को झटका, हैदराबाद के हाथों मिली करारी

Published on

लखनऊ

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली है। पैट कमिंस की टीम 42 रनों से जीती। आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। हालांकि टेबल में टॉप-2 पर अपना स्थान पक्का करने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने थे। अब आरसीबी को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 231 रन बनाए। जवाब में आरसीबी का स्कोर 14 ओवर के बाद 3 विकेट पर 163 रन था। इसके बाद भी टीम आखिरी ओवर में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई।

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा स्कोर खड़ कियाा। किशन छह रन से शतक पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने 48 गेंद की अपनी नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के जड़कर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया। अभिषेक शर्मा (17 गेंद में 34), हेनरिच क्लासेन (13 गेंद में 24), अनिकेत वर्मा (नौ गेंद में 26 रन) और ट्रेविस हेड (10 गेंद में 17 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी के गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा।

आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये जबकि भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या को एक-एक सफलता मिली। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हेड ने यश दयाल के खिलाफ चौके से अपना खाता खोला तो वहीं अभिषेक ने भुवनेश्वर और दयाल दोनों के खिलाफ छक्के और चौके जड़े। हेड ने चौथे ओवर में एनगिडी का स्वागत चौके से किया तो वहीं अभिषेक ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाकर 3.3 ओवर में टीम का पचासा पूरा किया। वह हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर फिल सॉल्ट को कैच देकर पवेलियन लौटे।

भुवनेश्वर ने अगले ओवर में हेड की पारी पर विश्राम लगाकर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलायी। क्रीज पर आये क्लासेन ने एनगिडी की गेंद को दर्शकों के पास भेजा टीम ने पावरप्ले में दो विकेट पर 71 रन बना लिये। उन्होंने सातवें ओवर में सुयश के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर टीम की रन गति को बनाये रखा। सुयश के अगले ओवर में किशन के दो चौके के बाद क्लासेन ने भी गेंद को सीमा रेखा के पार भेजकर नौवें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। इस लेग स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज को लांग ऑन पर शेफर्ड के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा।

अनिकेत वर्मा ने बेहद आक्रामक तेवर दिखाते हुए नौ गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया लेकिन वह कृणाल पंड्या का पहला शिकार बन गये। किशन ने 14 ओवर की पहली गेंद पर कृणाल के खिलाफ दो रन चुराकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से शेफर्ड ने धीमी गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी (चार) और शॉट गेंद पर अभिनव मनोहर (12) को आउट कर एसआरएच को झटके देना जारी रखा। किशन ने हालांकि शेफर्ड और फिर भुवनेश्वर पर छक्के के साथ 18वें ओवर में टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। कप्तान कमिंस ने एनगिडी की गेंद पर छक्का लगाकर हाथ खोला। किशन ने आखिरी ओवर में दयाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर टीम को 230 रन के पार पहुंचाया।

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this