IND vs SA: रांची में मिली शानदार जीत की ख़ुशी रायपुर में किरकिरी हो गई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है। सीरीज़ का निर्णायक और आखिरी मुकाबला अब विशाखापत्तनम (Vizag) में खेला जाना है। विशाखापत्तनम का मैदान विराट कोहली को बहुत पसंद है और टीम को उनसे शतकों की हैट्रिक की उम्मीद होगी।
लेकिन, अगर टीम इंडिया को यह सीरीज़ जीतनी है, तो कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को एक ऐसा काम करना होगा जो वह पिछले दो मैचों में नहीं कर पाए हैं। राहुल को वह ‘ग़लती’ नहीं दोहरानी है, जो पिछले 20 मैचों से भारतीय कप्तानों के साथ हो रही है।
टॉस जीतने की बड़ी चुनौती
सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक वनडे विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर टॉस का रोल सबसे ज़्यादा अहम होता है। दरअसल, यहाँ लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। यहाँ खेले गए 20 मैचों में से 15 मुकाबले उस टीम ने जीते हैं जिसने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। ऐसे में, अगर भारत को पहले गेंदबाज़ी करनी है, तो कप्तान केएल राहुल को टॉस जीतना ही होगा।
20 मैचों से नहीं हुआ टॉस का साथ
केएल राहुल को वह ‘बदकिस्मती’ तोड़नी होगी जो पिछले 20 वनडे मैचों से भारतीय कप्तानों के साथ चल रही है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल के बाद से, पिछले दो सालों में टीम इंडिया ने 20 वनडे मुकाबले खेले हैं, लेकिन किसी भी भारतीय कप्तान ने टॉस नहीं जीता है। साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज़ के दोनों वनडे में टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। अगर राहुल टॉस नहीं जीतते हैं, तो टीम को बड़ा नुक्सान हो सकता है।
ओस निभाएगी अहम भूमिका
रायपुर की तरह, विशाखापत्तनम (Vizag) में भी ओस (Dew) एक अहम किरदार निभा सकती है। अगर भारत को बाद में गेंदबाज़ी करनी पड़ी और ओस आ गई, तो गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाएगा और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को फ़ायदा मिल सकता है। इसीलिए, सीरीज़ डिसाइडर मैच में टॉस जीतना उतना ही ज़रूरी है जितना कि मैच जीतना। राहुल को इस बात पर ख़ास ध्यान देना होगा।
बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग है विजाग की पिच
विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्लेबाज़ों का स्वर्ग माना जाता है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है। गेंद बल्ले पर बहुत आसानी से आती है, जिससे शॉट्स खेलना सरल हो जाता है। हालांकि, हाल के समय में इस पिच पर स्पिनरों को थोड़ी मदद मिली है। लेकिन यह तय है कि रांची और रायपुर की तरह, तीसरा वनडे भी ज़ोरदार रनों का त्यौहार होने वाला है।
Read Also: श्री धूनीवाले दादाजी की पुण्यतिथि पर रुद्राभिषेक, हवन और भव्य इको–फ्रेंडली भंडारे का आयोजन
कोहली से हैट्रिक शतक की उम्मीद
विशाखापत्तनम का मैदान विराट कोहली के लिए बेहद ख़ास रहा है। उनके शानदार आँकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वह यहाँ रनों की बरसात करते हैं। रायपुर में चूकने के बाद, अब टीम और फैंस को उम्मीद है कि कोहली इस मैदान पर शतकों की हैट्रिक लगाएंगे और भारत को सीरीज़ जिताने में मदद करेंगे।
