24.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयअगर पाकिस्तान में थोड़ी भी समझ है, तो आतंकवाद छोड़ दे… सलमान...

अगर पाकिस्तान में थोड़ी भी समझ है, तो आतंकवाद छोड़ दे… सलमान खुर्शीद की पड़ोसी मुल्क को दो टूक

Published on

जकार्ता

भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि भारत महान बनने का इंतजार कर रहा है। हमें कोई भी भटकाए या हमारे रास्ते में रुकावट न डाले। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी ताकत दिखाएं। अगर पाकिस्तान में थोड़ी भी समझ है, तो वे हमारी एक ही मांग समझेंगे: आतंकवाद छोड़ दो। सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया के जकार्ता में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही।

खुर्शीद ने आगे कहा कि मेरे कुछ साथी सत्ताधारी पार्टी से नहीं हैं। सत्ताधारी पार्टी अकेले ही यह संदेश देने आ सकती थी, लेकिन वे भारत का संदेश देने हमारे साथ आए… हालांकि, दुख की बात है कि भारत से हमें ऐसा सुनने को नहीं मिला। कोई कह रहा है कि वह भाजपा या कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन मुझे गर्व है कि हम यहां एक साथ हैं क्योंकि हम एक-दूसरे की पार्टियों का समर्थन नहीं कर रहे हैं, हम भारत नामक एक साधारण विचार का समर्थन कर रहे हैं…।”

भारत को इंडोनेशिया के प्रमुख इस्लामी संगठन का मिला समर्थन
इससे पहले, इंडोनेशिया के एक प्रमुख इस्लामी संगठन के अध्यक्ष ने शुक्रवार को भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की। उन्होंने शांति और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत और इंडोनेशिया के एक साथ आने का आह्वान किया। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल, स्थानीय राजनीतिक और कूटनीतिक नेतृत्व और थिंक टैंक को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के रुख से अवगत कराने के लिए यहां आया है।

प्रतिनिधिमंडल ने नहदलातुल उलमा कार्यकारी बोर्ड (पीबीएनयू) के अध्यक्ष केएच उलिल अबशार अब्दुल्ला और दुनिया के सबसे बड़े इस्लामी संगठन एनयू के समिति सदस्य खलिली खलिल से मुलाकात की और हिंसा और धार्मिक चरमपंथ के खिलाफ उनका अटूट समर्थन मांगा। जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विविधता में एकता या ‘‘बिन्नेका तुंगगल इका’’ के साझा मूल्यों के साथ-साथ सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले शांतिप्रिय देश ने इन मूल्यों को राज्य की नीति और दिनचर्या में अपनाया है। प्रतिनिधिमंडल के नेता ने नेयू नेताओं से भारत को समर्थन देने और दुनिया को एक कड़ा संदेश देने के लिए सीमा पार आतंकवाद की निंदा करने का आग्रह किया।’’

पोस्ट में कहा गया, ‘‘आतंकवाद और निर्दोष नागरिकों पर हमले की निंदा करते हुए केएच उलिल ने कहा कि वह भारत के दर्द को महसूस करते हैं और उन्होंने भारत और इंडोनेशिया से शांति एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आने का आह्वान किया।’’ प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नेशनल मैंडेट पार्टी (पीएएन) के नेताओं से मुलाकात की, जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ‘‘धर्म और नस्ल आतंकवाद फैलाने का आधार नहीं हो सकते।’’

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा,पिछले 12...