भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) भोपाल के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ग्रुप (डीटीजी) को गवर्नेंस नाउ पीएसयू आईटी अवॉर्ड 2025 में दो प्रमुख श्रेणियों— आईटी इनोवेशन अवार्ड और बेस्ट आईटी इम्प्लीमेंटेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित गवर्नेंस नाउ पीएसयू आईटी फोरम एवं अवॉर्ड्स 2025 के दौरान आईटी क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किए गए। यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान बीएचईएल भोपाल द्वारा डिजिटल तकनीकों के माध्यम से संगठनात्मक उत्कृष्टता एवं नवाचार को अपनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इकाई स्तर पर यह पुरस्कार पीके उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख, बीएचईएल भोपाल द्वारा औपचारिक रूप से डीटीजी टीम को प्रदान किया गया। इस अवसर पर गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी एवं डीटीजी), एनपी सनोड़िया, अपर महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (आईटी), तथा विवेक पाठक, अपर महाप्रबंधक (आईटी) उपस्थित रहे। गवर्नेंस नाउ पीएसयू आईटी अवॉर्ड्स का उद्देश्य उन केंद्रीय एवं राज्य सार्वजनिक उपक्रमों को सम्मानित करना है जो डिजिटल नवाचार के माध्यम से अपने ग्राहक संवाद, व्यवसाय संचालन, और संचालन मॉडल को आधुनिक बनाकर डिजिटल अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा करने और प्रगति प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। यह सम्मान डीटीजी टीम द्वारा बीएचईएल भोपाल की डिजिटल परिवर्तन यात्रा को सशक्त बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और विभागों में दक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के प्रयासों का प्रमाण है।