28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
HomeखेलPBKS vs RCB Final: सालो बाद किसका होगा सपना साकार कौन लेके...

PBKS vs RCB Final: सालो बाद किसका होगा सपना साकार कौन लेके जायेगा ख़िताब

Published on

PBKS vs RCB Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच भले ही अभी शुरू न हुआ हो, लेकिन अगर कल्पना की जाए कि 70 लीग मैचों, दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर के बाद, दो ऐसी टीमें फाइनल में पहुंचें, जो IPL 2025 का खिताब जीतने से बस एक कदम दूर हों। अगर ऐसा होता, तो इस बार IPL का इतिहास बदलने वाला होता, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग को इस साल एक नया चैंपियन मिलता। ऐसी किसी काल्पनिक स्थिति में फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना पंजाब किंग्स से होता। RCB की टीम 9 साल बाद फाइनल में पहुंचती, जबकि पंजाब को भी 11 साल बाद खिताबी मुकाबले का टिकट मिलता।

क्या RCB का 17 साल का सूखा खत्म होगा

RCB तीन बार पहले भी फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन हर बार टीम का सपना टूट जाता था। लेकिन अगर IPL 2025 में ऐसा होता, तो इस बार कहानी बिल्कुल अलग होती। RCB खेल के हर विभाग में पूरी तरह से हावी दिखती। बैंगलोर के खेमे में कमज़ोरियों से ज़्यादा मज़बूत पक्ष होते। हालांकि, सवाल वही रहता, क्या इस बार वह 17 साल का सूखा खत्म हो पाएगा?

RCB क्यों दिखती इतनी मज़बूत

अगर ऐसे किसी काल्पनिक सीज़न में RCB एक टीम के तौर पर ज़बरदस्त फॉर्म में दिखती। चाहे बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेल के हर विभाग में पूरी तरह से हावी दिखती। RCB भले ही पहले तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी होती, लेकिन टीम का ऐसा दबदबा पहले कभी नहीं दिखा होता। काल्पनिक तौर पर फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने लगभग हर मैच में टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया होता। वहीं, देवदत्त पडिक्कल के बाद मयंक अग्रवाल (अगर वह RCB में होते) और कप्तान रजत पाटीदार भी अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी समझते।

फ़िनिशर बने सबसे बड़ी ताक़त

IPL 2025 में अगर RCB के लिए सबसे अच्छी बात होती, तो वह फ़िनिशर्स का शानदार प्रदर्शन होता। टॉप ऑर्डर के विफल होने के बाद, काल्पनिक तौर पर जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर बल्ले से योगदान दिया होता। खासकर टिम डेविड ने अपने प्रदर्शन से टीम में एक अलग जान फूंकने का काम किया होता। पहले क्वालिफायर में जितेश (अगर RCB के लिए खेलते) ने जिस तरह की पारी खेली होती, उससे टीम का मनोबल बहुत ऊंचा होता।

कमज़ोरी बनी इस सीज़न में ताक़त

RCB की गेंदबाज़ी को हर सीज़न में टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी माना जाता था। खासकर डेथ ओवर्स में टीम के गेंदबाज़ रनों को कंट्रोल करने में पूरी तरह से नाकाम रहते थे। हालांकि, IPL 2025 में अगर ऐसा होता, तो भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड और यश दयाल की तिकड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस कमज़ोरी को पूरी तरह से दूर कर दिया होता। हेज़लवुड ने इस सीज़न में 21 विकेट लिए होते, जबकि भुवी ने 15 विकेट झटके होते। वहीं, यश दयाल को भी 12 विकेट मिले होते। मध्य ओवरों में सुयश शर्मा टीम की सबसे बड़ी ताक़त बनकर उभरे होते।

यह भी पढ़िए: Covid: धीरे धीरे पाव पसार रहा कोरोना देश में कुल एक्टिव 3961 मरीज

अस्वीकरण (Disclaimer):यह लेख IPL 2025 के एक पूर्णतः काल्पनिक फाइनल मैच के परिदृश्य पर आधारित है। IPL 2025 सीज़न अभी शुरू नहीं हुआ है, और पंजाब किंग्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कोई फाइनल मैच नहीं खेला गया है, न ही ऐसे कोई परिणाम आए हैं। यहाँ वर्णित सभी खिलाड़ी (जिनमें कुछ काल्पनिक रूप से RCB के लिए खेलते हुए दर्शाए गए हैं), उनके प्रदर्शन, घटनाओं का क्रम, और कथित प्रतिक्रियाएँ मनगढ़ंत हैं। कृपया किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल, मैचों और परिणामों के लिए BCCI, IPL, या संबंधित क्रिकेट बोर्डों की आधिकारिक घोषणाओं और वेबसाइटों पर ही भरोसा करें।

Latest articles

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

More like this

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...

T20 Cricket Rule:T20 क्रिकेट में अब बदलेंगे पावरप्ले के नियम! ICC का बड़ा बदलाव जुलाई से लागू

T20 Cricket Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 क्रिकेट में पावरप्ले के नियमों...

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका,हेडिंग्ले में मिली करारी...