17.3 C
London
Saturday, September 13, 2025
HomeखेलRCB ने रचा इतिहास बनी IPL 2025 चैंपियन पंजाब को हराकर जीता पहला...

RCB ने रचा इतिहास बनी IPL 2025 चैंपियन पंजाब को हराकर जीता पहला आईपीएल खिताब जानिए कितने सालो का सपना हुआ साकार

Published on

IPL 2025: Royal Challengers Bangalore (RCB) IPL 2025 की चैंपियन बन गयी करोड़ों प्रशंसकों के लिए एक ऐतिहासिक पल है ! RCB ने फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपना पहला IPL ट्रॉफ़ी जीत ली । IPL के 18 साल के इतिहास में यह पहला मौका होता जब RCB ने IPL का ख़िताब जीता । यह RCB का चौथा फाइनल है , जिसे जीतकर उसने अपना पहला ख़िताब हासिल किया । इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा होता।

RCB बनी होती चैंपियन पंजाब को 6 रन से हराया

अगर ऐसा इस फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया । इसके बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए । 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना पाई और 6 रनों से मैच हार गई । इसके साथ ही, पंजाब किंग्स का चैंपियन बनने और अपना पहला IPL ख़िताब जीतने का सपना पूरी तरह से टूट गया ।

पंजाब की पारी और संघर्ष

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा दिए गए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए, पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने पारी की शुरुआत की । दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.6 ओवर में 43 रनों की साझेदारी की । पंजाब को पहला झटका प्रियांश के रूप में लगा । प्रियांश ने 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाए होते और जोश हेज़लवुड की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर फिल साल्ट द्वारा कैच आउट हो गए । इसके बाद, पंजाब को दूसरा झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा । प्रभसिमरन सिंह 26 रनों के निजी स्कोर पर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर भुवनश्वर कुमार को पॉइंट पर कैच थमा बैठे ।

मध्यक्रम का लड़खड़ाना और एक तूफानी पारी

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 1 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर कैच आउट हो गए । इसके बाद जोश इंग्लिश भी पवेलियन लौट गए । पंजाब को चौथा झटका जोस इंग्लिश के रूप में लगा । उन्हें क्रुणाल पंड्या ने लियाम लिविंगस्टन के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच आउट कराया । जोस इंग्लिश ने 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली । इसके बाद, पंजाब किंग्स के लिए नेहाल वढेरा 15, मार्कस स्टोइनिस 6, अजमतुल्लाह ओमरज़ई 1 रन बनाकर आउट हुए और पंजाब की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई । अंत में, शशांक सिंह ने पंजाब के लिए शानदार पारी खेली । शशांक ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए होते और मैच के टॉप स्कोरर रहे ।

यह भी पढ़िए: Miss MP Universe 2025: MP की लाड़ली बनी ब्यूटी क्वीन 30 शहरों की कंटेस्टेंट को छोड़ा पीछे जान्हवी बनी मिस यूनिवर्स

RCB की गेंदबाज़ी और प्रमुख प्रदर्शन

RCB के लिए, क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए , जबकि यश दयाल, जोश हेज़लवुड और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला । इससे पहले, RCB के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की । साल्ट 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे । इसके बाद मयंक अग्रवाल 24 और रजत पाटीदार 26 रन बनाकर आउट हुए । RCB के लिए विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा रन बनाए । विराट ने 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली ।

यह भी पढ़िए: Bhopal Metro : हर कोई कर रहा बेशब्री से इंतजार आखिर भोपाल में कब से दौड़ेगी मेट्रो जानिए लेटेस्ट अपडेट

टीम के लिए जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए । इन दोनों के अलावा, लियाम लिविंगस्टन ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए । पंजाब किंग्स के लिए काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए । जैमीसन ने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए । वहीं, अर्शदीप सिंह ने RCB के आखिरी ओवर में 3 विकेट लिए । उन्होंने रोमारियो शेफर्ड 17, क्रुणाल पंड्या 4 और भुवनेश्वर कुमार 1 को आउट किया होता। जैमीसन के अलावा, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, युजवेंद्र चहल और विजयकुमार वैश्याक ने 1-1 विकेट लिया ।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...