7.3 C
London
Saturday, December 6, 2025
Homeराज्यRaja Raghuvanshi Murder Case:राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम ही निकली...

Raja Raghuvanshi Murder Case:राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम ही निकली मास्टरमाइंड 20 लाख की सुपारी देकर करवाई हत्या

Published on

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर कपल हत्याकांड की जांच में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को इंदौर से ट्रांज़िट रिमांड पर शिलांग लाया गया है. शिलांग पहुँचते ही पाँचों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. पाँचों को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. क्राइम सीन रिक्रिएट कर और पाँचों आरोपियों से पूछताछ कर हत्याकांड के राज़ खोले जाएंगे. शिलांग पुलिस ने पाँचों आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए हैं. सोनम और राज ने मिलकर हत्या की साज़िश रची थी.

20 लाख की सुपारी देकर करवाई हत्या ऑपरेशन हनीमून का खुलासा

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच करते हुए शिलांग में ऑपरेशन हनीमून चलाया गया, जिसमें 120 अधिकारी शामिल थे. जांच करते हुए करीब 42 सीसीटीवी खंगाले गए, तब जाकर कड़ियाँ जुड़ीं. अब तक का सबसे बड़ा खुलासा यह है कि राजा की हत्या के बाद सोनम ने मंगल दोष का हवाला देते हुए परिवार को यह बताने की साज़िश रची थी कि यह एक दुर्घटना थी. राजा की हत्या 20 लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई गई थी. राजा अपने हनीमून के लिए थाईलैंड जाना चाहता था, लेकिन सोनम साज़िश के तहत उसे मेघालय ले गई. राजा की हत्या के बाद सोनम अपने प्रेमी राज के साथ नेपाल भागने की फिराक में थी.

मायके में रची गई हत्या की साज़िश

सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साज़िश अपने मायके में रची थी. शादी के 4 दिन बाद ही सोनम अपने मायके चली गई थी. उसने राजा से कहा था कि जब तक वह कामाख्या देवी का दर्शन न कर ले, तब तक उससे दूर रहे. उसने राजा से ज़्यादा बात भी नहीं की. साज़िश के तहत 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए गए और उन्हें 20 लाख रुपये की सुपारी दी गई. राजा के पर्स से 15 हज़ार रुपये निकालकर उन्हें दिए गए. राजा की हत्या एक दांव (हथौड़े) से की गई और उसके कीमती सामान लूट लिए गए. हत्या के बाद सोनम और अन्य चार आरोपी अलग-अलग भाग निकले.

हत्या के बाद नेपाल भागने की साज़िश

सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी की हत्या के बाद राज कुशवाहा के साथ नेपाल भागने की साज़िश रची थी. पुलिस जांच में पता चला है कि जिस दिन सोनम की शादी हुई, राज बुरी तरह रोया था. राज ने उसी दिन तय कर लिया था कि वह राजा को मार डालेगा. सोनम ने इस साज़िश में उसका साथ दिया और राज के 3 दोस्तों ने भी उसकी मदद करने का वादा किया. शादी के दिन ही राज ने सोनम से कहा था कि वह किसी तरह राजा को शिलांग ले आए, जहाँ वह उसे खाई में धक्का देकर मार डालेगा, लेकिन जब सेल्फी लेने का मौका नहीं मिला, तो उसने राजा पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़िए: बीमा अस्पताल में दवा के लिए दर—दर की ठोकरें खा रहे हैं मजदूर— मरीजों को लोकल परजेस की नहीं मिल रहीं दवाएं

हवाला कारोबार में भी शामिल होने का शक

जांच में शिलांग पुलिस को सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के हवाला कारोबार में शामिल होने के सबूत भी मिले हैं. राज कुशवाहा के फोन से हवाला लेनदेन के सबूत मिले हैं. पुलिस को फोन से हवाला में इस्तेमाल होने वाले नोट की फोटो भी मिली है. सोनम के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल हवाला लेनदेन के लिए किया गया था. राज ने पीथमपुर में एक हवाला डीलर से 50 हज़ार रुपये लिए थे, जो राजा की हत्या से पहले तीनों दोस्तों को सुपारी के रूप में दिए गए थे. राजा की हत्या के बाद सोनम राज के पेटीएम का इस्तेमाल कर रही थी. राजा की हत्या के बाद सोनम राज के घर भी गई थी.

पाँचों आरोपियों के खिलाफ मिले सबूत

शिलांग पुलिस ने अपनी जांच में कई सबूत जुटाए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि कोर्ट में एक मज़बूत केस पेश किया जा सके. जांच के दौरान शिलांग पुलिस को एक आरोपी की शर्ट मिली है, जिस पर राजा रघुवंशी का खून लगा हुआ है. एक टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला है. सोनम का एक रेनकोट भी मिला है, जिस पर खून लगा है. हत्या में इस्तेमाल हथियार, खून सने कपड़े, कॉन्ट्रैक्ट किलर के फिंगरप्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, होटल मन्हा और अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज भी मामले से जुड़े अहम सबूत हैं. राज और सोनम की व्हाट्सएप चैट भी एक अहम सबूत है.

यह भी पढ़िए: बीमा अस्पताल में दवा के लिए दर—दर की ठोकरें खा रहे हैं मजदूर— मरीजों को लोकल परजेस की नहीं मिल रहीं दवाएं

अस्वीकरण: यहाँ दी गई जानकारी पुलिस सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. यह मामला अभी भी जांच के अधीन है, और अंतिम निष्कर्ष सामने आने पर तथ्यों में बदलाव संभव है.

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this

सियासी हलचल तेज, भाजपा के साथ जा सकते हैं सोरेन

झारखंड।बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद झारखंड की सियासत में...

लालच देकर छात्राओं के साथ मुस्लिम युवक ने की छेड़छाड़

गंजबासौदा ।गंजबासौदा क्षेत्र के हाईवे मार्ग स्थित ग्राम कस्बा बागरोद के हाट बाजार में...

साढ़े ग्यारह माह में 4.60 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ जब्त

इंदौर।मध्यप्रदेश में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर लगातार...