18.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeखेल2025 Women's Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

2025 Women’s Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

Published on

2025 Women’s Cricket World Cup : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की घोषणा हो चुकी है और इस बार भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेज़बानी करेंगे. क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज़ 30 सितंबर 2025 को होगा और इसका समापन 2 नवंबर 2025 को होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 सितंबर को बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जो दर्शकों के लिए एक शानदार शुरुआत होगी. वहीं, दूसरे मैच में 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीमें इंदौर में आमने-सामने होंगी, जो टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना देगा.

इन पांच मैदानों पर होंगे रोमांचक मुकाबलें

इस बार के टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं – भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश. टूर्नामेंट लीग स्टेज में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम बाकी सात टीमों के ख़िलाफ़ एक-एक मैच खेलेगी. राउंड-रॉबिन के मैच बेंगलुरु, इंदौर, विशाखापत्तनम (विशाखा), गुवाहाटी और कोलंबो के ऐतिहासिक मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे. इन मैचों के बाद शीर्ष चार टीमें सेमी-फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी. टूर्नामेंट का पहला सेमी-फाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में, जबकि दूसरा 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं, फ़ाइनल मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में आयोजित होगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित आमना-सामना

क्रिकेट प्रेमियों को जिस मैच का सबसे ज़्यादा इंतज़ार रहता है, वह है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला. इस बार महिला विश्व कप में यह रोमांचक भिड़ंत 5 अक्टूबर को कोलंबो में होगी. यह मैच दर्शकों के लिए बेहद ख़ास होने वाला है, क्योंकि दोनों देशों की घरेलू राजनीति के बावजूद, टीमें खेल के मैदान में आमने-सामने होंगी. इन राजनीतिक रूप से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला खेल भावना और आपसी संपर्क को बनाए रखता है. भारतीय महिला टीम को अपने घर में टूर्नामेंट होने का सीधा फ़ायदा मिलेगा, जिससे उनका मनोबल ऊंचा रहेगा.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल हुआ जारी

मेज़बान भारतीय महिला टीम के लिए टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. यहाँ देखें भारत के अहम मैच:

  • भारत बनाम श्रीलंका, 30 सितंबर, बेंगलुरु (पहला मैच)
  • भारत बनाम पाकिस्तान, 5 अक्टूबर, कोलंबो (बहुप्रतीक्षित मुकाबला)
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 9 अक्टूबर, विशाखापत्तनम (विशाखा)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 12 अक्टूबर, विशाखापत्तनम (विशाखा)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 19 अक्टूबर, इंदौर

यह भी पढ़िए: GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए…

दर्शकों को मिलेंगे कई बड़े और यादगार मुकाबले

इस टूर्नामेंट में दर्शकों को भारत-पाक, भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े मुक़ाबले देखने को मिलेंगे, जो मैदान पर एक अलग ही ऊर्जा भर देंगे. घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम का प्रदर्शन देखना भी अपने आप में एक अनुभव होगा. लीग स्टेज के बाद सेमी-फाइनल और फ़ाइनल मैच भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, जहाँ टीमें विश्व कप ख़िताब के लिए ज़ोरदार टक्कर देंगी. कुल मिलाकर, यह विश्व कप महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा और खेल प्रेमियों को यादगार पल देगा.

यह भी पढ़िए: दो हाथ-दो पेड़ का सूत्र अपनाएं और प्रत्येक वर्ष दो-दो पेड़ अवश्‍य लगाएं—तैलंग— BHEL BHOPAL यूनिट में पर्यावरण जागरुकता सप्ताह

अस्वीकरण: यह जानकारी आईसीसी द्वारा जारी अस्थायी कार्यक्रम पर आधारित है और इसमें भविष्य में किसी भी बदलाव की संभावना हो सकती है. सटीक और नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक आईसीसी स्रोतों से पुष्टि करें.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...